विद्युत ग्रिड में खड़ी पिकअप पर पेड़ गिरा, बड़ा हादसा टला
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती जीवा का खेड़ा गांव में स्थित विद्युत ग्रिड में खड़ी एक पिकअप पर आज शाम को तेज बारिश के साथ तेज अंधड़ के चलने से खेजड़ी का पेड़ पिकअप के ऊपर गिरने से पिकअप क्षतिग्रस्त हो गई, वह एक बड़ा हादसा होने से टल गया | आज शाम को क्षेत्र में मौसम का विभाग बदला, जिस दौरान बारिश के साथ तेज अंधड़ का दौर चला, तेज अंधड़ से जीवा का खेड़ा विद्युत ग्रिड में खड़ी एक पिकअप के ऊपर खेजड़ी का पेड़ गिर गया, जिसे पिकअप क्षतिग्रस्त हो गई, गनीमत रहेगी उस वक्त पिकअप में कोई सवार नहीं था वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था || |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें