जिला प्रमुख ने अधिकारी से की अभद्रता, कहा- 7 दिन फिर लौटूंगा, तब तक पानी सप्लाई नहीं हुआ तो टंकी पर लटका दूंगा

 


भरतपुर BHN
भरतपुर जिला प्रमुख जगत सिंह एक बार फिर चर्चा में है। इस बार उन्होंने पीएचईडी के एक अधिकारी को मंच पर बुलाकर फटकार लगाई और गाली देते हुए धमकाया कि 7 दिन में टंकी से लोगों को जल सप्लाई शुरू नहीं की गई तो टंकी पर लटका दूंगा।
जिला प्रमुख शुक्रवार को जघीना गांव में जनसुनवाई के लिए पहुंचे थे। जहां चंबल के पानी की समस्या को लेकर उन्होंने अधिकारियों को गाली दे डाली। जनसुनवाई में लोगों ने उन्हें कई समस्याओं से अवगत करवाया। जनसुनवाई में कई विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर बताया। इस पर उन्होंने मंच पर ही जलदाय विभाग अधिकारी को बुला लिया और पानी ग्रामीणों को पानी नहीं देने का कारण पूछने लगे। तब अधिकारी ने बताया कि गांव में दो टंकी है। प्रावधान के अनुसार एक टंकी जोड़ी जा सकती है। अधिकारी ने जवाब दिया कि पाइप लाइन बिछी हुई है आप लोग कहेंगे तो हम कल ही पानी शुरू कर सकते है लेकिन, यह समस्या नहीं आनी चाहिए कि दूसरी टंकी भी जोड़ो। क्योंकि, हमारे पास एक ही टंकी का प्रपोजल है।
जिला प्रमुख ने अधिकारी को दी गाली
अधिकारी ने जब यह जवाब दिया तो जिला प्रमुख जगत सिंह भड़क गए। वे बोले कि आप दूसरी टंकी जोड़ों, मैं भेजूंगा ठेकेदार को और चंबल वालों को। यह कोई काम नहीं करते हैं। पैसे लूट कर ले गए। हमारे गौरव पथ उखाड़ कर ले गए। हम बहाने नहीं सुनेंगे। मैं आपको एक हफ्ते का समय दे रहा हूं, दोनों टंकी में पानी आना चाहिए। मेरा गांव है यह मेरा। अगले हफ्ते मैं आऊंगा अगर यह नहीं हुआ न, तो मैं आपको टांग दूंगा टंकी से।
गौरतलब है कि जिला प्रमुख जगत सिंह के आये दिन विवादित बयान सामने आते रहते हैं। शुक्रवार को भी एक कार्यक्रम में उन्होंने सीएम और नगर निगम को लेकर विवादित बयान दिया था।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा