भाजपा धरना स्थल पर हुआ कवि सम्मेलन
भीलवाड़ा BHN आदर्श हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर पिछले 9 दिन से चल रहे भाजपा व हिंदू संगठनों के धरने में 27 मई शुक्रवार को भाजपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक व कवि डॉ एसके लोहानी खालिस के सानिध्य में राष्ट्रभक्ति व हिंदू भावनाओं से ओतप्रोत ख्याति नाम कवियों द्वारा बहुत ही सुंदर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया की इस कवि सम्मेलन में डॉ एसके लोहानी खालिस ने 2014 में मोदीजी को पीएम पद के प्रत्याशी की घोषणा पर "लो सिंह मांद से बाहर आया,अब उसकी दहाड़ सुनो,लो राष्ट्र जागृत हो उठा है,अब उसकी चिंघाड़ सुनो", सर्जिकल स्ट्राइक पर 'बाप तुम्हारा मोदी है', 'भारत माता की जय' और 'चाटते रहो' जैसी ओज की रचनाएं सुनाईं। प्रकोष्ठ के सह-संयोजक डॉ अवधेश जौहरी ने "ये देश मेरा फिर भी जिंदाबाद ही तो है,इंसानियत की पीढ़ियां आजाद ही तो हैं",महिला सह-संयोजक रंजनासिंह चाहर ने "अपना इतिहास बताती हूं,मेवाड़ धरा कहलाती हूं", जिला मंत्री शिखा नवल जागेटिया ने "रक्त की बूंद बूंद में उबाल आना चाहिए,आदर्श में ही अपने बच्चे का ख्याल आना चाहिए" सरीखी रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं में अदम्य जोश का संचार कर दिया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली,शहर विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी,नगर परिषद सभापति राकेश पाठक,उपसभापति रामलाल योगी,जिला उपाध्यक्ष भवानीशंकर दुदानी,महामंत्री बाबूलाल टाक,वेदप्रकाश खटीक,मुकेश शर्मा सहित कई पार्षद एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें