सुरक्षा में कटौती की हाईकोर्ट के जज से कराएंगे जांच-भगवंत मान

 


  सिद्धू मूसेवाला की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे पंजाब को झटका लगा है। खासकर आम आदमी पार्टी की सरकार पर कई सवाल उठने लगे हैं जिसने एक दिन पहले ही सुरक्षा वापस लेने का निर्णय लिया था। इस मामले में दिवंगत पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सोमवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान से उनके बेटे की हत्या की हाई कोर्ट के मौजूदा जज से जांच कराने का अनुरोध किया था। इस अनुरोध को मान सरकार ने स्वीकार कर लिया है। पंजाब के CM भगवंत मान ने एक प्रेस रिलीज में सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर शोक व्यक्त किया है और कहा कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Sidhu Moose Wala murder: Punjab CM says open to probe under sitting HC judge

 सीएम मान ने कहा कि सरकार हाई कोर्ट के मौजूदा जज से जांच कराने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि मारे गए गायक की सुरक्षा कम करने की भी जांच कराई जाएगी। इस प्रेस रिलीज में कहा गया है कि पंजाब सरकार पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के जज से अनुरोध करती है कि वो इस मामले की जांच करें। इसके साथ ही इसमें पंजाब के डीजीपी से कल हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर भी स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा घटाई गई सुरक्षा को लेकर भी हाई लेवल की जांच करने के आदेश दिए गए हैं। 

बता दें कि अपने बेटे की हत्या को गैंगवार से जोड़ने के लिए डीजीपी से सार्वजनिक माफी की मांग की थी। इसके लिए सिद्धू मूसेवाला के पित बलकौर सिंह ने मान सरकार को एक पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने अपने बेटे की हत्या के लिए आप सरकार की अक्षमता को जिम्मेदार ठहराया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना