भीलवाड़ा- दौड़ती डस्टर में लगी आग, बालक सहित दो लोग वाहन छोड़ भागे, बाल-बाल बची जान

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के गुलाबपुरा थाना सर्किल में सोमवार की शाम सड़क पर दौड़ती डस्टर गाड़ी भभक उठी। गनीमत यह रही कि समय रहते वाहन चालक को पता चल गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि चालक ने वाहन खड़ा कर खुद के साथ ही बालक को बचा लिया। उधर, आग में डस्टर पूरी तरह जलकर कबाड़ में बदल गई। आग पर दमकल की मदद से काबू पाया गया। 
गुलाबपुरा थाने के दीवान महेंद्र कुमार ने बीएचएन को बताया कि डस्टर डाबला की ओर से आई थी। गाड़ी पुरानी थी। आगूंचा आबादी क्षेत्र में पहुंचने पर इस गाड़ी में अचानक आग लग गई। यह देखकर गाड़ी को चालक ने रोक दिया। साथ ही चालक व उसमें सवार बालक गाड़ी से निकल कर भाग छूटे। उधर, देखते ही देखते डस्टर में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके चलते डस्टर जलकर कबाड़ में बदल गई। उधर, आबादी क्षेत्र में यह घटना होने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर आगूंचा माइंस से दमकल व गुलाबपुरा थाने से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। दमकलकर्मियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि अभी वाहन का मालिक भी सामने नहीं आया है। मालिक के सामने आने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी कि आग किन कारणों के चलते लगी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा