6 लाख के मुआवजे पर हुआ समझौता

 


भीलवाड़ा जमनालाल तेली। सदर थाने के हलेड़ गांव के पास एक कपड़ा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह हुए हादसे में एक किशोर की मौत हो गई। हादसा लिफ्ट से होना बताया जा रहा है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने फैक्ट्री प्रबंधन से मुआवजे के रूप में 20 लाख रुपए की मांग की। इस पर बाद में समझाइश के बाद 6 लाख रुपए के मुआवजे पर सहमति बनी और परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए।
पूर्व सरपंच बालूलाल आचार्य ने बीएचएन को बताया कि हलेड़ में स्थित ऑप्टिमम आउटवियर प्राइवेट लिमिटेड नामक कपड़े की एक फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में सुबह सात बजे एक किशोर हलेड़ निवासी अनुज पुत्र सत्यनारायण सैन की लिफ्ट के नीचे दबकर मौत हो गई। मालिक को भी फैक्ट्री बुलवा लिया गया। लेकिन किसी ने अनुज की मौत की सूचना परिवार वालों को नहीं दी। धीरे-धीरे समाचार गांव वालों को मिले तो पूरा गांव फैक्ट्री पर पहुंच गया। ग्रामीण फैक्ट्री प्रबंधन से 20 लाख रुपए की मांग करते हुए फैक्ट्रियां बंद करने की चेतावनी देने लगे। मौके पर पहुंचे डिप्टी रामचंद्र चौधरी ने बीएचएन को बताया कि समझाइश के बाद मामला शांत हो गया है। फैक्ट्री प्रबंधन और परिजनों के बीच हुई वार्ता में सहमति बनने के बाद जिला अस्पताल में शव का पीएम करवाया गया। इससे पूर्व मुआवजे की मांग को लेकर पूर्व सरपंच आचार्य, सुरेश व्यास, भगवतीलाल जाट, चंद्रप्रकाश सैन, अंबालाल जाट, मुकेश वर्मा, देबीसिंह सहित बड़ी संख्या में लोगों ने फैक्ट्री पर प्रदर्शन और नारेबाजी की।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा