बिहार जा रही बस में भीलवाड़ा के भी थे यात्री आगरा के निकट पलटी तीन की मौत,12 घायल

 


भीलवाड़ा/आगरा.

रविवार को आगरा जयपुर हाइवे पर ग्राम कराही के निकट जयपुर से गोरखपुर, पटना, मोतीहारी जा रही पनवार ट्रैवल्स की बस डिवाइडर से टकरा कर पलटने से एक महिला व पुरुष समेत एक मासूम बालिका की मृत्यु हो गई, वहीं दर्जनभर से अधिक सवारियां घायल हो गई। 

भीलवाड़ा से  गोपालगंज बिहार परिवार के साथ जा रहे पीयूष कुमार कुशवाह ने बताया कि दुर्घटना से आधा घंटे पहले चालक परिचालकों ने एक स्थान पर बस रोक कर शराब की बोतलें खरीदी थीं और शराब का सेवन भी किया था। उसके कुछ देर बाद ही दुर्घटना घट गई। उन्होंने बताया कि पनवार ट्रैवल्स की बस आर जे 27 पीबी 1836 जयपुर सिंधी कैम्प से गोरखपुर, पटना, मोतीहार बिहार के लिए सवारियां भरकर दो बजे रवाना हुई। हाइवे पर लगभग साढे पांच बजे कराही के निकट बस अनयंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। मौके पर चीखपुकार मच गई। इसी दरम्यान मौके से चालक व परिचालक फरार हो गए। 
दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए और बस में घुसकर घायल सवारियों को बाहर निकाला। घटना की सूचना पर  पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कई एम्बुलेंस भी पहुंच गई। घायलों को सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र भेजा गया जहां से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देकर आगरा एसएन हॉस्पिटल रैफर कर दिया गया। दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई जिनमें 1 महिला भी शामिल है
    
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना