शाहपुरा में तम्बाकू निषेध एवं कैंसर रोकथाम जागरूकता शिविर के आयोजन में दिखा उत्साह

 

शाहपुरा मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा में तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वावधान मंगलवार को आयोजित तम्बाकू निषेध एवं कैंसर रोकथाम जागरूकता शिविर ने मिसाल कायम कर दी। शाहपुरा में आयोजित हुए कार्यक्रम ने यहां सही अर्थो में जागरूकता पैदा करने का कार्य किया है तथा शहर के डेढ दर्जन से ज्यादा सामाजिक संगठनों की सहभागिता तथा उनकी संकल्पता से सामाजिक सरोकार के कार्यो को आगे बढ़ाने में गति मिलेगी।
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार ओझा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में इसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिले में कैंसर उन्मूलन के लिए काम करने वाले श्रीनवग्रह आश्रम सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष हंसराज चोधरी मौजूद रहे। बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप् में शाहपुरा उपखंड अधिकारी सुनीता यादव, एसीजेएम राजेश मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी मौजूद रहे।
समारोह में एडीजे ओझा ने तम्बाकू निषेध एवं कैंसर रोकथाम जागरूकता के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि विधिक सेवा समिति के माध्यम से इस प्रकार के आयोजनों से सार्थक परिणाम आयेगें। उन्होंने कहा कि हर आम खास को न्याय देने के सिद्वांत के आधार पर प्रत्येक व्यक्ति अपने स्वास्य के प्रति जागरूक रहे इस दिशा में भी काम करना होगा। उन्होंने शाहपुरा के वाशिंदों से अपना स्वाभिमान जागृत करते हुए सहयोग करने का आव्हान किया।
ओझा ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति शाहपुरा(भीलवाड़ा) की ओर से विधिक साक्षरता के लिए सतत अभियान चल रहा है। उन्होंने बताया कि आम लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागृत करने के साथ उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सरोकारों के तहत लाभान्वित करने का दायित्व भी है। शाहपुरा में विधिक सेवा समिति की ओर से समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम करके लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।
उपखंड अधिकारी सुनीता यादव ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम में सभी को बढ़चढ़ कर भाग लेना होगा। आज के आयोजन में सामाजिक संगठनों की भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इसी से जागरूकता आयेगी। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को बाद में तम्बाकू का सेवन न करने की शपथ भी दिलायी।
मुख्य वक्ता श्रीनवग्रह आश्रम सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष हंसराज चोधरी ने तम्बाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए कैंसर के प्रांरभिक कारणों, उनके आश्रम में किये जाने वाले उपचार, खान पान, जीवन शैली सहित तमाम बिंदूओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि दृढ़ संकल्प से तम्बाकू का सेवन छोड़ कर समाज की मुख्य धारा में आना होगा। उन्होंने तम्बाकू उत्पाद के प्रचार प्रसार में लगे लोगों का बहिष्कार करने का आव्हान करते हुए कहा कि घर घर इस दिशा में काम करना होगा। उन्होंने केंसर की रोकथाम के लिए छोटे छोटे टिप्स देते हुए कहा कि आश्रम की ओर से देश दुनियां में कैसर मुक्त भारत के लिए कैंसर सैनिक बनाने का आव्हान किया। चोधरी ने कैंसर मुक्त भारत का संकल्प लेकर अभियान चला रखा है, उसी के अनुरूप शाहपुरा को भी कैंसर मुक्त बनाने की दिशा में कार्य किया जायेगा।

सेटेलाइट हाॅस्पिटल के पीएमओ डा अशोक जैन ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन एपीपी हितेश शर्मा व एडवोकेट दीपक पारीक ने किया। पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने कहा कि इस प्रकार के अभियान की सफलता तभी संभव है जब अपने घर से ही इसकी शुरूआत हो। ब्रहमकुमारी प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय केंद्र की संचालिका बीके संगीता बहन ने तंबाकू की रोकथाम के लिए अध्यात्मतिकता का संदेश देते हुए उपस्थित लोगों को संदेश दिया। भारत विकास परिषद के प्रांतीय कोषाध्यक्ष पवन बांगड़ ने सभी का आभार ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में पंचायत समिति के अतिरिक्त विकास अधिकारी महबूब, अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष शरीफ मोहम्मद, संचिना कला संस्थान के अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक, महासचिव सत्येंद्र मंडेला, भारत विकास परिषद के शाखा अध्यक्ष जयदेव जोशी, प्रकल्प प्रभारी यशपाल पाटनी, गायत्री परिवार के ट्रस्टी दुर्गालाल जोशी, गोपीलाल रेगर, नई मुस्कान नशा मुक्ति केंद्र के बुद्विप्रकाश पहाड़िया, नगर पालिका के विधिक सलाहकार दुर्गालाल राजौरा, नवग्रह आश्रम के मीडिया प्रभारी मूलचन्द पेसवानी, तालुका विधिक सेवा समिति के सचिव वाशिक खां मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज