भीलवाड़ा से चोरी ट्रैक्टर ट्रॉली व टैंकर भिनाय से बरामद, चोरी के आरोपियों सहित खरीदार डिटेन

 


भीलवाड़ा BHN
भीलवाड़ा के रायपुर थाना क्षेत्र से चोरी ट्रैक्टर ट्रॉली व टैंकर को पुलिस ने अजमेर जिले के भिनाय से बरामद कर चोरी के आरोपियों सहित खरीदारों को डिटेन किया है। पुलिस ने आरोपियों की एक कार भी बरामद की है।
भिनाय थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि रविवार को गंगापुर सीओ का मैसेज मिला कि उनके सर्किल के थाने से दो ट्रैक्टर चोरी हुए हैं और सूचना मिली है कि वे भिनाय क्षेत्र में हैं। इस पर घनश्याम शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, केकड़ी और खींव सिंह, वृताधिकारी, केकड़ी के सुपरविजन में स्पेशल टीम का गठन किया गया। सर्च के दौरान टीम को सूचना मिली कि भीलवाड़ा से चोरी ट्रैक्टर ट्रॉली और टैंकर मोहनपुरा चौराहा मसूदा में खड़े हैं और वहां एक क्रेटा गाड़ी भी खड़ी है जिस पर नंबर प्लेट नहीं होकर गुर्जर लिखा है। क्रेटा गाड़ी में सवार लोग चोरी के एक ट्रैक्टर ट्रॉली को खरीदकर कालाहेड़ी की तरफ  जा रहे हैं। इस पर टीम मौके पर पहुंची और चोरी के आरोपियों सहित खरीदारों को डिटेन किया।
पुलिस ने बताया कि मौके से ट्रैक्टर चोरी के आरोपी नारायण पुत्र उगमा जाट निवासी रायपुर भीलवाड़ा, ईश्वर पुत्र उदयराम गुर्जर निवासी ठेकाखेड़ा रतनपुरा थाना करेड़ा जिला भीलवाड़ा, राजू पुत्र हरनाथ गुर्जर निवासी रोडावास थाना रूपनगढ़, जिला अजमेर को डिटेन किया गया। सूचना के आधार पर पुलिस ने क्रेटा गाड़ी का पीछा कर कालाहेड़ी में उसमें सवार नंदाराम पुत्र सोदान गुर्जर निवासी हासियावास थाना गेगल, जिला अजमेर, रघुवीर गुर्जर निवासी अंबिका कॉलोनी घूघरा अजमेर, देवकरण पुत्र रामदेव गुर्जर निवासी कालाहेड़ी मसूदा, जिला अजमेर व लक्ष्मण पुत्र भैरू गुर्जर निवासी कालाहेड़ी थाना मसूदा, जिला अजमेर को मय क्रेटा गाड़ी डिटेन कर चोरी की एक ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद की।
सूचना मिलने पर रायपुर थाने से हेड कांस्टेबल राजेश व मसूदा के सहायक उप निरीक्षक घीसालाल भिनाय पहुंचे। भिनाय पुलिस ने डिटेन आरोपियों सहित बरामद वाहन उनके सुपुर्द कर दिए।
बताया गया है कि डिटेन किए गए आरोपियों में नंदाराम गुर्जर गेगल थाने का हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर अपराधी है और उस पर करीब 35 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जो अभी 4-5 दिन पूर्व ही जेल से जमानत पर रिहा हुआ है।
ये वाहन बरामद
2 ट्रैक्टर, 1 ट्रॉली, 1 टैंकर और बिना नंबरी क्रेटा कार
ये थे पुलिस टीम में
भिनाय पुलिस:
 थानाधिकारी महावीर प्रसाद, सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश, कांस्टेबल ओम सिंह, शंकर, शिवराज, सुरेश व सुखपाल
रायपुर पुलिस: हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल सुरेश व ईश्वर
मसूदा पुलिस: सहायक उप निरीक्षक घीसालाल
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना