पेरामेडिकल कोर्स के एग्जाम समय पर करवाने व 2018 बैच को आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल करने की मांग

 


भीलवाड़ा BHN

राजस्थान पेरामेडिकल स्टुडेंट यूनियन की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम पेरामेडिकल कॉर्स के एग्जाम समय पर कराने व आगामी भर्ती में 2018 बैच को शामिल करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तमसिंह शेखावत को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि राजस्थान पैरामेडिकल कॉंउसिंग (आरपीएमसी) द्वारा पैरामेडिकल कोर्स की समय अवधि 2 वर्ष निर्धारित होने के बावजूद भी आरपीएमसी द्वारा परीक्षा आयोजित नहीं करने की वजह से 2018 बैच भी 2022 तक चल रहा है इससे विद्यार्थियों का समय व धन बेकार हो रहा है और आरपीएमसी परीक्षा आयोजित नहीं करके छात्रों का भविष्य अंधकारमय बना रही है। आरपीएमसी द्वारा एग्जाम समय पर ना होने से आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग नहीं लेने को लेकर छात्र संशय में हैं। ज्ञापन में छात्रों ने पैरामेडिकल कोर्स का समय सारणी कैलेंडर 2 वर्ष जारी करने की भी मांग की।
ज्ञापन के जरिये अवगत कराया गया कि गरीब विद्यार्थी उधार लेकर या पार्ट-टाईम जोब करके पैरामेडिकल कोर्स की फीस भर रहे हैं तथा मुख्यमंत्री कार्यालय की अनुशंषा पर 2015 में राजस्थान पेरामेडिकल काउंसिल (आरपीएमसी) का गठन हुआ लेकिन विगत 6 वर्षों में आरपीएमसी की धीमी गति के कारण एग्जाम समय पर नहीं हो रहे हैं और सरकार की विद्यार्थीयों को समय पर परीक्षा करवाकर प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेकर रोजगार देने की महत्वाकांक्षी योजना के विपरीत कार्य हो रहा है।
जगदीश विश्नोई, टीकमचन्द जीनगर, जीवनसिंह मीणा, बालमुकुन्द विश्नोई, पुनीत केलवानी, लक्ष्मण सेन, सतीश जायसवाल, शेरभानु, शाहजहां बानू कायमखानी, नरेश लक्षकार आदि सहित कई पेरामेडिकल कोर्स के विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार