विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर लोगों को किया जागरूक

 


नाथद्वारा BHN
जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजसमन्द अनंत भण्डारी के निर्देशानुसार विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर मंगलवार को बार एसोसिएशन नाथद्वारा के सभागार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 
अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा लक्ष्मीकांत वैष्णव ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर तम्बाकू उत्पादन अधिनियम 2003 के प्रावधानों की जानकारी देते हुए तम्बाकू उपयोग करने से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी। साथ ही तम्बाकू सेवन से होने वाली बीमारियों अस्थमा, कैंसर, लीवर एवं सांस से संबंधित बीमारियों से अवगत कराया एवं तम्बाकू का उपयोग न करने हेतु आमजन को प्रेरित किया। 
इस अवसर पर सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा परिणय जोशी ने बताया कि तम्बाकू निषेध दिवस मनाने का उद्देश्य तभी सार्थक हो सकेगा जब प्रत्येक व्यक्ति स्वयं तम्बाकू का उपयोग नहीं करें एवं दूसरों को भी तम्बाकू का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही अध्यक्ष ने सभी अधिवक्ताओं को शपथ दिलाई कि वे किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का उपयोग या सेवन नहीं करेगे एवं अपने परिजनों, मित्रों या परिचितों को भी तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही तम्बाकू उत्पादों से पर्यावरण को होने वाले दुष्प्रभावों से बचाने में भी योगदान करेंगे।
इस मौके पर प्रवक्ता विजयसिंह गौरवा, गिरीश तिवारी, अनिल सनाढ्य, चन्द्रशेखर सनाढ्य, संजय माण्डोत, भरत गुर्जर, रवि लोधा, मुकेश त्रिपाठी, सौरभ, प्रदीप पुरोहित, भरत बागोरा, होमगार्ड भंवरसिंह, अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारी उपस्थित रहे।
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना