आज ही भरा लें पेट्रोल-डीजल ,राजस्थान के 6000 से ज्यादा पेट्रोल पंप कल रहेगे बंद,

 


जयपुर.राजस्थान राज्य   समेत देश भर के हजारों पेट्रोल पंप मालिकों ने 31 मई को कई घंटों के लिए फ्यूल प्वाइंट बंद रखने का ऐलान किया है। पैंट्रोल पंप डीलर्स का कहना है कि उनको जो माल भेजा जा रहा है उस पर मार्जिन कम है, उसे बढ़ाया जाए। इसी बात को लेकर कई घंटों तक पैट्रोल पंप बंद रखने का ऐलान किया गया है। इसे लेकर पहले भी कई बार सरकार से बातचीत हो चुकी है लेकिन इसके पॉजिटिव रिस्पॉंस न मिलने के कारण यह स्ट्राइक की जा रही है। 

ये मांगे हैं पैट्रोल पंप संचालकों की

पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि करीब पांच साल से उनके लिए किसी भी तरह का मार्जिन नहीं बढ़ाया गया है। साथ ही पांच सालों से न तो कोई कमीशन बढ़ा है और न ही किसी अन्य तरह की आय में ही बढ़ोतरी हुई हैं। जबकि पांच साल के दौरान सरकार ने पैट्रोल पर चालीस से पचास रुप तक बढ़ाया है। डीलर्स का कहना है कि पांच सालों के दौरान उनके खर्च दुगने हो गए है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही पेट्रोल पंप बंद करने की नौबत आ जाएगी। संचालकों का कहना है कि सरकार के प्रतिनिधियों से पहले भी कई बार संवाद करने की कोशिश की गई है लेकिन हमेशा आश्वासन ही मिलता है। ऐसे में अब विरोध पर उतरना पड़ रहा है। सरकार से दो प्रमुंख मांगे हैं कि पहली कमीशन में बढ़ोतरी और दूसरी पूरे राज्य में पेट्रोल डीजल का बिक्री मूल्य एक समान रखा जाए। बिक्री मूल्य असमान होने के कारण भारी नुकसान उठाना पड रहा है।

इतना कमीशन मिलता है पंप संचालकों को
पंप मालिकों ने बताया कि सालों से कमीशन नहीं बढ़ा है। जबकि पेट्रोल  डीजल का न्यूनत्तम स्टॉक रखने के लिए डीलरों को जो निवेश करना होता है वह खर्च करीब करीब दो गुना हो गया है। संचालकों का कहना है कि जब पेट्रोल करीब सत्तर रुपए और डीजल करीब पचास रुपए लीटर मिल रहा था, उस समय जो कमीशन मिलता था वही अब भी मिल रहा है। जबकि अब डीजल सौ रुपए के करीब और पेट्रोल के दाम सौ का आकड़ा पार कर गए है। वर्तमान में पंप मालिकों को एक लीटर पैट्रोल बेचने पर 3.85 रुपए प्रति लीटर और एक लीटर डीजल बेचने पर 2.58 रुपए प्रति लीटर का कमीशन मिलता है। यह कमीशन 2017 से नहीं बढ़ाया गया है।

31 मई को रात 8 से 11 बजे तक रहेगी स्ट्राइक
राजस्थान में करीब 6 हजार से ज्यादा पैट्रोल पंप हैं। जिन पर 31 मई को रात आठ बजे से ग्यारह बजे पैट्रोल डीजल नहीं मिलेगा।  राजस्थान पेट्रोेलियम डीलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सुनीत बगई ने बताया कि तीन सूत्री मांगों को लेकर राज्य के पेट्रोल पंप डीलरों ने 31 मई 2022 से सरकारी तेल कंपनियों के ऑयल डिपो से पेट्रोल डीजल नहीं खरीदेने का फैसला किया है और आम लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए रात 8 बजे से 11 बजे तक तीन घंटे पेट्रोल, डीजल की बिक्री नहीं करने का फैसला किया है। 
 आपको बता दे कि राज्य के 17 सीमावर्ती जिलों में 200 पेट्रोल पम्प बंद हो चुके हैं और 200 बंद होने की स्थिति में हैं। यहां के वाहन चालक पड़ोसी राज्यों से पैट्रोल डीजल भरवा आते हैं। करीब पांच रुपए तक प्रति लीटर तक का मार्जिन वहां ज्यादा है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना