बनेड़ा पुलिस को मिली एक और सफलता, 1 गिरफ्तार, चोरी की 2 बाइक बरामद


 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की बनेड़ा थाना पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक वाहन चोर को और गिरफ्तार कर चोरी की 2 बाइक बरामद की है। 
बनेड़ा थाना प्रभारी राजेंद्र ताड़ा ने बीएचएन को बताया कि पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने वाहन चोरी की रोकथाम और चोरों की धरपकड़ के निर्देश दिये। इसी के तहत थाना प्रभारी ताड़ा ने गश्त व्यवस्था को चाकचौबंद किया। इसी दौरान 15 अगस्त को संध्याकालीन गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक अजनबी व्यक्ति माताजी का खेड़ा चौराहा विश्रांति गृह के पास बाइक लिये खड़ा है, जो कोई घटना करने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां एक व्यक्ति बाइक लिये $खड़ा था। पूछताछ करने पर उसने खुद को बनका खेड़ा निवासी भंवरलाल 30 पुत्र जमनालाल जाट बताया। पुलिस ने शाम के समय वहां आने का कारण पूछा और बाइक के कागजात मांगे तो वह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। पुलिस उसे बाइक सहित थाने ले गई। जहां पूछताछ व रेकार्ड देखने पर उक्त बाइक थाना सर्किल से चोरी होने व मुकदमा दर्ज होने का पता चला। पुलिस पूछताछ में उसने यह बाइक सौभागपुरा चौराहा बनेड़ा से चोरी करने कबूल कर लिया। इसके अलावा उसने देवमाली, आसींद से एक अन्य बाइक चोरी कर अपने पास छिपाकर रखना भी कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों बाइक बरामद कर ली। 
ताड़ा ने बताया कि यह आरोपित रैकी कर सुनसान एवं भीड़भाड़ वाली जगहों पर खड़े वाहनों में पुरानी चाबी या डायरेक्ट पिन निकालकर चुरा कर ले जाने का आदी है। वह नंबर प्लेट व हुलिया बदलकर शौकिया तौर पर चलता है। इसके अलावा वह बाइक के पार्टस अलग-अलग काटकर बैचता भी है।  इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी के साथ कांस्टेबल जगदीश, मोतीलाल, दीवान मांगीलाल जाट, विश्राम जाट भी शामिल थे।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज