बनेड़ा पुलिस को मिली एक और सफलता, 1 गिरफ्तार, चोरी की 2 बाइक बरामद


 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की बनेड़ा थाना पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक वाहन चोर को और गिरफ्तार कर चोरी की 2 बाइक बरामद की है। 
बनेड़ा थाना प्रभारी राजेंद्र ताड़ा ने बीएचएन को बताया कि पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने वाहन चोरी की रोकथाम और चोरों की धरपकड़ के निर्देश दिये। इसी के तहत थाना प्रभारी ताड़ा ने गश्त व्यवस्था को चाकचौबंद किया। इसी दौरान 15 अगस्त को संध्याकालीन गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक अजनबी व्यक्ति माताजी का खेड़ा चौराहा विश्रांति गृह के पास बाइक लिये खड़ा है, जो कोई घटना करने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां एक व्यक्ति बाइक लिये $खड़ा था। पूछताछ करने पर उसने खुद को बनका खेड़ा निवासी भंवरलाल 30 पुत्र जमनालाल जाट बताया। पुलिस ने शाम के समय वहां आने का कारण पूछा और बाइक के कागजात मांगे तो वह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। पुलिस उसे बाइक सहित थाने ले गई। जहां पूछताछ व रेकार्ड देखने पर उक्त बाइक थाना सर्किल से चोरी होने व मुकदमा दर्ज होने का पता चला। पुलिस पूछताछ में उसने यह बाइक सौभागपुरा चौराहा बनेड़ा से चोरी करने कबूल कर लिया। इसके अलावा उसने देवमाली, आसींद से एक अन्य बाइक चोरी कर अपने पास छिपाकर रखना भी कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों बाइक बरामद कर ली। 
ताड़ा ने बताया कि यह आरोपित रैकी कर सुनसान एवं भीड़भाड़ वाली जगहों पर खड़े वाहनों में पुरानी चाबी या डायरेक्ट पिन निकालकर चुरा कर ले जाने का आदी है। वह नंबर प्लेट व हुलिया बदलकर शौकिया तौर पर चलता है। इसके अलावा वह बाइक के पार्टस अलग-अलग काटकर बैचता भी है।  इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी के साथ कांस्टेबल जगदीश, मोतीलाल, दीवान मांगीलाल जाट, विश्राम जाट भी शामिल थे।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत