चित्तौड़गढ़ - शीघ्र चालू होगा मेडिकल कॉलेज, 100 सीट के एडमिशन के लिए लेटर ऑफ परमिशन हुआ जारी
चित्तौड़गढ़ BHN v अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने 3 दिवसीय जयपुर प्रवास और प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा वैभव गैलेरिया से मुलाकात की जिस पर वैभव गेलेरिया ने चित्तौड़गढ़ में मेडिकल कॉलेज के लेटर ऑफ परमिशन जारी होकर शीघ्रता से 100 सीट का बेंच प्रारंभ होने की जानकारी दी जाड़ावत ने निर्माणाधीन चित्तौड़गढ़ में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के संबंध में आवश्यक जानकारियां देते हुए कहा है कि एल.ओ.पी. जारी होते ही प्रथम बैच शुरू हो इसके मेडिकल कॉलेज प्रशासन पूरी तैयारी में लगा हुआ है। पूर्व में राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने चिकित्सा मंत्री से मुलाकात की थी जिस पर चिकित्सा मंत्री ने प्रमुख शासन सचिव वैभव गैलेरिया को निर्देश दिए कि लेटर ऑफ परमिशन के लिए दिल्ली केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से व्यक्तिगत संपर्क करें ताकि चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज के साथ ही श्रीगंगानगर,धौलपुर और सिरोही में भी जल्द प्रथम बेच प्रारंभ किया जा सके जिस पर राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग 18 अगस्त को प्रिंसिपल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज चित्तौड़गढ़ के नाम लेटर जारी कर शीघ्रता से 100 बेंच प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया है।
जाड़ावत ने बताया कि गहलोत सरकार प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी कर रही है. सरकार का मुख्य मकसद प्रदेश में चल रही चिकित्सकों की कमी को दूर करना है क्योंकि भौगोलिक दृष्टि से राजस्थान काफी बड़ा राज्य है. ऐसे में हर क्षेत्र और हर व्यक्ति तक चिकित्सकीय सुविधा पहुंचे, इसके प्रयास चिकित्सा विभाग की ओर से किए जा रहे है इनमें से चार मेडिकल कॉलेज इसी वर्ष शुरू हो जाएंगे जिसमे चित्तौड़गढ़ में शीघ्र प्रारंभ हो जाएंगे चित्तौड़गढ़ कॉलेज निर्माण का कार्य चल रहा है जो जल्दी पूरा होने की और है मेडिकल कॉलेज इसी वर्ष शुरू कर दिए जाएंगे. नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की ओर से पहले राउंड का इंस्पेक्शन का काम भी पूरा हो चुका है अब लेटर ऑफ परमिशन जारी होने से जारी होने के साथ ही चित्तौड़गढ़ में मेडिकल कॉलेज को इसी एकेडमिक सेशन से शुरू कर दिया जाएगा हमारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं इसके अलावा इन मेडिकल कॉलेज में लैब,लाइब्रेरी और हॉस्टल से जुड़ा काम भी पूरा हो चुका है धीरे-धीरे मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर किया जा रहा है इसके साथ ही सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं भी शुरू होगी जैसे-जैसे नए मेडिकल कॉलेज शुरू होंगे, वैसे-वैसे चिकित्सकों की कमी दूर हो सकेगी और हर व्यक्ति को आसानी से इलाज मिल सकेगा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चित्तौड़गढ़ जिले में शीघ्र 100 बेंच प्रारंभ करके महत्वपूर्ण सौगात दी है जिससे आसपास के क्षेत्र के मेडिकल में रुचि रखने वाले छात्रों को एडमिशन का लाभ मिलेगा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें