11 सालों से कोर्ट में चल रहे बंटवारे का विवाद आपसी सहमति से निपटा

 


आकोला जसवंत पारीक । कस्बे में बुधवार को ग्राम पंचायत कार्यालय पर कोटड़ी उपखण्ड अधिकारी गोविंद सिंह भीचर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया जिसमे आकोला गिरदावर हल्का क्षेत्र के बदला,गेगाका खेड़ा, जीवाखेड़ा व आकोला पंचायत क्षेत्र की जनसुनवाई की गई। सरपंच  शिव लाल जाट ने बताया कि जन सुनवाई में कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा,विकास अधिकारी हरिविजय सिंह,सहित अन्य विभागों जे अधिकारियों ने जनसुनवाई की। इस दौरान आकोला पटवार हल्का पटवारी मांगी लाल मांजू द्वारा 2011 से कोर्ट में चल रहे दो भाइयों के बंटवारे के विवाद के प्रकरण में दोनों भाइयों को समजाइस करवा कर इस विवाद का आपसी सहमति से राजीनामा करवाया। पटवारी मांगी लाल मांजू ने बताया कि कस्बे के बंशी लाल, भेरू लाल दोनों भाइयों के जमीन बंटवारा का एक वाद 2011 से कोर्ट में चल रहा था जिस पर दोनों भाईयों को आपस मे समजाइस करा कर इस विवाद को समाप्त करने की बात कही इस पर दोनों भाईयों ने आपसी सहमति से राजीनामा कर विवाद को समाप्त किया और कोर्ट से मामला वापिस लिया।  वही जनसुनवाई में इंडोकड़ा की झोंपड़ा प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान का सीमाज्ञान, जीवाखेड़ा ग्राम पंचायत के दोवनी में शमसान घाट के लिए रास्ते की मांग,आकोला में आंगनबाड़ी के लिए भवन की मांग सहित अन्य मामलों पर जन सुनवाई की गई। वही जनसुनवाई में ही उपखण्ड अधिकारी भीचर द्वारा पशु चिकित्सा विभाग की चिकित्सक को गांवों में लम्पि वायरस की रोकथाम के लिए सजगता बरतने के लिए कहा।इसके लिए गांव में पशुपालकों को जानकारी देकर सजगता बरतने के लिए कहा। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना