कार में एमपी से जौधपुर ले जाया जा रहा 125 किलो डोडा-चूरा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। इनोवा में भरकर मध्यप्रदेश से जौधपुर ले जाया जा रहा 125 किलो डोडा-चूरा गुलाबपुरा में पुलिस नाकाबंदी में पकड़ा गया। पुलिस ने कार सहित डोडा-चूरा जब्त कर चालक व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में अग्रिम जांच शंभुगढ़ थाना प्रभारी हनुमानाराम कर रहे हैं। 
गुलाबपुरा थाने के एएसआई सुंडाराम ने बीएचएन को बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जिला पुलिस मादक प्रदार्थ तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत बीती रात गुलाबपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर राजेश तिवाड़ी बीती रात अजमेर हाइवे पर नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान भीलवाड़ा की ओर से आई एक इनोवा को पुलिस ने रोका। तलाशी ली तो उसमें चालक सहित दो लोग और 5 कट्टों में भरा डोडा-चूरा मिला। पुलिस ने पूछताछ की तो चालक ने खुद को बिश्नौईयों की ढाणी बलाड़, जौधपुर निवासी बीरबल पुत्र महीराम विश्नौई व उसके साथ बैठे लवेराखेड़ापा जौधपुर निवासी हनुमानाराम पुत्र पांचाराम जाट बताया। कट्टों में मिले डोडा-चूरा का वजन करवाने पर 125 किलो पाया गया। पुलिस ने कार सहित डोडा-चूरा जब्त कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। उधर, सूत्रों का कहना है कि दोनों तस्करों ने प्रारंभिक पूछताछ में यह डोडा-चूरा नीमच के नया गांव क्षेत्र से खरीदकर लाये और जौधपुर ले जा रहे थे। इस मामले में अग्रिम जांच शंभुगढ़ थाना प्रभारी कर रहे हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा