13 जिलों में भारी बारिश की संभावना

 


 राजस्थान में शुक्रवार को मध्यम से तेज बारिश हुई। तेज बारिश के कारण बीसलपुर को छोड़कर शेष अधिकांश बांधों के गेट खोले गए हैं। जयपुर, कोटा, जोधपुर और भरतपुर संभागों के जिलों में दिनभर बारिश का दौर चला। बारिश का असर जन-जीवन पर भी नजर आया। निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जयपुर में शुक्रवार सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हुआ तो दिनभर जारी रहा।

नदियों का बढ़ा जलस्तर

पिछले चौबीस घंटे में अलवर, जैसलमेर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बाड़मेर, उदयपुर, नागौर, झुंझुंनूं, बांसवाड़ा, झुंझुनूं, नागौर, प्रतापगढ़ और जयपुर जिलों में मध्यम से तेज बारिश हुई है। कोटा की नई धान मंडी में बारिश के कारण डाकघर की दीवार गिरने से तीन कारें मलबे में दब गईं। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में नया परिसंचरण तंत्र बना होने के साथ ही प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू हुआ है। सात अगस्त के आसपास उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित होगा,जिसके असर से अगले दो-तीन दिन में प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश में हो रही तेज बारिश के कारण चंबल और कालीसिंध नदियों में लगातार पानी की आवक हो रही है। बारिश की वजह से इन नदियों पर बने बांधों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। कोटा बैराज बांध के दो और कालीसिंध का एक गेट खोला गया है।

इन जिलों में होगी बारिश

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में आगामी दिनों में मानसून लंबे समय तक सक्रिय रहने के आसार हैं। उन्होंने बताया कि अगले चौबीस घंटे में भरतपुर, बारां, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, सवाईमाधोपुर, झालावाड़, जालोर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद जिलों कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसी तरह शनिवार को अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, प्रतापगढ़, सिरोही, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, जोधपुर, नागौर और पाली जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना