काशीपुरी वकील कॉलोनी क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा का तीज सिंजारा 13 को
भीलवाड़ा । काशीपुरी वकील कॉलोनी क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा द्वारा तीज सिंजारा पर्व 13 अगस्त को रामधाम के पीछे माहेश्वरी भवन पर मनाया जाएगा। अध्यक्ष अशोक बाहेती ने बताया कि इस अवसर पर शाम 6 बजे स्नेहमिलन व भोज भी होगा। सभा के सदस्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार की सदस्य संख्या सचिव ओम काबरा व कोषाध्यक्ष घनश्याम हेड़ा को लिखा सकते है एवं समाज के व्हाट्सएप ग्रुप में भी भेज सकते है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें