शिक्षा के मंदिर पर चोरों का धावा- प्रधानाचार्य के कक्ष का रोशनदान तोड़कर घुसे चोर ले उड़े लैपटॉप व 14 कंप्यूटर

 


  भीलवाड़ा/  सवाईपुर सांवर वैष्णव। भीलवाड़ा में बेखौफ चोर  शिक्षा के मंदिरों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसे ही चोर गिरोह ने बीती रात बीगोद थाने के सुरास गांव के माध्यमिक स्कूल के प्राचार्य कक्ष का रोशनदान और कंप्यूटर लैब का ताला तोड़कर एक लैपटॉप व 14 कंप्यूटर सहित अन्य उपकरण चुरा लिये। गुरुवार सुबह स्टाफ स्कूल पहुंचा तो कंप्यूटर व लैपटॉप गायब देखकर सकते में आ गया। बीगोद पुलिस ने चोरी का मौका देखने के बाद केस दर्ज कर लिया। चोरों की तलाश की जा रही है। 

बीगोद पुलिस ने बीएचएन को बताया कि सुरास गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बीती रात चोरों ने धोवा बोल दिया। जानकारी के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरास में बीती रात को चोरों ने पीछे की दीवार फांदकर प्रवेश किया। चोरों ने प्रधानाचार्य कक्ष का रोशनदान तोड़ दिया और इसी रास्ते से अंदर कमरे में घुसे। जहां चोरों ने एक आलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखा लैपटॉप चोरी कर लिया। इस दौरान कमरे में रखी कंप्यूटर लैब की चॉबियां भी चोरों के हाथ ल गई। चोरों ने चॉबियों से कंप्यूटर लैब का ताला खोलकर उसमें टेबल पर लगे 14 कंप्यूटर चुरा लिये। एक डोंगल भी चोरों ने उड़ा ली। सुबह स्कूल स्टॉफ पहुंचा तो प्रधानाचार्य कक्ष व कंप्यूटर लैब के हालात देखकर सकते में आ गया। कंप्यूटर, लैपटॉप गायब मिलने पर बीगोद पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा, एएसआई जयसिंह मीणा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और वारदातस्थल का जायजा लेकर कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुनीता वर्मा की रिपोर्ट लेकर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। उधर, दूसरी और चोरी की इस वारदात के चलते सुरास गांव के बाशिंदों में भी दहशत फैल गई। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत