1.50 लाख रुपये लिये थे उधार, सूदखौर वसूल चुका है 7-8 लाख रुपये, अब भी बकाया बता रहा है 12 लाख रुपये, दी धमकी, केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा अंकुर। बापूनगर के एक प्रौढ़ को सूदखोर ने डेढ़ लाख रुपये उधार देकर सात-आठ लाख रुपये वसूल लिये। इसके बावजूद सूदखौर ने 12 लाख रुपये बकाया निकाल दिये । यह बकाया राशि  वसूलने के लिए सूदखौर के साथियों ने प्रौढ़ को पीटकर अगवा करने का प्रयास भी किया।  इसे लेकर पीडि़त प्रौढ़ ने  प्रताप नगर थाने में केस दर्ज करवाया है। 
प्रताप नगर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि बापूनगर निवासी 45 वर्षीय सुनील कुमार पारीक पुत्र घनश्याम पारीक ने  रवि खटीक के खिलाफ रिपोर्ट दी है। सुनील ने एफआईआर में बताया कि करीब दो साल पूर्व उसने निजी कार्य में रूपयों की आवश्यकता होने से रवि से 1 लाख 50 हजार रुपये  उधार लिए। इस राशि की सिक्योरिटी पेटे  परिवादी से रवि ने चार खाली चेक व  एक बाइक प्राप्त की। इस राशि पर 5 रुपये प्रति सैकड़ा की दर से ब्याज देना तय हुआ। परिवादी कुछ समय तक तो  इस राशि का ब्याज समय पर अदा कर रहा था, लेकिन  अचानक कोविड 19 महामारी के कारण वह 2 माह तक ब्याज राशि अदा नहीं कर पाया । इस पर रवि ने  दस रुपये सैकड़ा से ब्याज और 500 रुपये प्रति दिन के हिसाब से पेनल्टी जोडऩा शुरू कर दिया। फिर भी परिवादी ने भुगतान किया व आगामी माह ब्याज राशि समय पर अदा करता रहा। 
करीब 8-9 माह पूर्व रवि का परिवादी के पास फोन आया और कहा कि पैसा, व्याज, पेनल्टी सहित अभी इसी वक्त चुका वरना तेरे हाथ पैर तुड़वा दूंगा।  कल का कल पैसा चाहिए । परिवादी ने जब अभी पैसा होने से मना किया तो उसने  कहा कि  तेरी कार मेरे पास रख दे । जब पैसा दे देगा तब कार ले जाना । परिवादी ने विश्वास कर उसे अपनी कार सौंप दी। बाद में रवि का  पुन: फोन आया और कहा कि पेनल्टी के 60000 रुपये और बकाया जो हर 10 दिन में 6000 रूपये  जमा कराने है जिसे भी परिवादी चुकाता रहा।  फिर तीन माह पूर्व में ब्याज के पैसा चुकाने में असमर्थ हो गया इस पर रवि खटीक ब्याज पेनल्टी जोड ़कर 29 जून 2022 को रात को परिवादी के घर आया और कहा कि  ब्याज और पेनल्टी का हिसाब 120,000 रूपये हो रहा है । मुझे या तो ब्याज पेनल्टी दें नहीं तो तुझे व तेरे परिवार को खत्म कर दूंगा। इस पर वह भयभीत हो गया और  डरते हुए अपनी पत्नी के गहने  मंगल सूत्र, दो  जोड़ी टोप्स, सोने की चैन कुल  साढ़े तीन तोला रवि को दे दिये। अगले दिन 30 जून 2022 को  रवि का  फोन आया और उसने परिवादी को अपने ऑफिस बुलाया और कहा कि उस सोने को भी मैंने मेरे पास गिरवी रख लिया है और उससे 120,000/- रूपये मैंने मेरे ब्याज व पेनल्टीयो में भुगतान कर लिया है । अब इस 120,000/- रुपये पर  5 प्रतिशत प्रतिमाह से 6000/- रूपये प्रतिमाह व्याज देना होगा व मेरी पेनल्टीयो के 7 लाख रुपये अभी भी बाकी है । जिसका भी तुझे तीन प्रतिशत ब्याज देना होगा।  जिस पर मैने रवि को जुलाई माह में 1 लाख रूपये व्याज व पेनल्टीयों के भी दिये। इस प्रकार रवि ने परिवादी से फर्दन फर्दन  करीब 7-8 लाख रुपये ले लिए है । इसके बाद रवि ने फोन कर 12 लाख रुपये मांगे।  इस पर परिवादी ने अभी पैसा नही होने की बात कही।  उसने कहा कि आज रात तक पैसा चाहिए वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। इसके बाद सुबह परिवादी  घर से निकल कर शहर की तरफ जा रहा था तभी पॉवर ग्रिड स्टेशन के थोड़ा आगे एक आई-10 कार बिना नम्बर की पीछे से आयी और मेरे आडे फिर गयी । उसमें से 4 व्यक्ति उतरे और परिवादी को मारने पीटने लगे व जबरन कार मे डालने लगे ।  उनमें से एक व्यक्ति ने अपनी जेब से मोबाइल निकाना और फोन पर रवि से बात कराई। इस पर  रवि ने कहा कि यह तो ट्रेलर था ।  शाम 4 बजे तक पैसे नहीं दिये तो अन्जाम बुरा होगा ।   पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना