1.50 लाख रुपये लिये थे उधार, सूदखौर वसूल चुका है 7-8 लाख रुपये, अब भी बकाया बता रहा है 12 लाख रुपये, दी धमकी, केस दर्ज
भीलवाड़ा अंकुर। बापूनगर के एक प्रौढ़ को सूदखोर ने डेढ़ लाख रुपये उधार देकर सात-आठ लाख रुपये वसूल लिये। इसके बावजूद सूदखौर ने 12 लाख रुपये बकाया निकाल दिये । यह बकाया राशि वसूलने के लिए सूदखौर के साथियों ने प्रौढ़ को पीटकर अगवा करने का प्रयास भी किया। इसे लेकर पीडि़त प्रौढ़ ने प्रताप नगर थाने में केस दर्ज करवाया है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें