21 साल की युवती की अस्थियां श्मशान घाट से गायब
कोटा में एक 21 साल की युवती की अस्थियां और चिता की राख श्मशान घाट से गायब हो गई। आशंका है कि किसी तांत्रिक ने तंत्र क्रिया के लिए ऐसा किया होगा। अब पुलिस ऐसा करने वाले की तलाश कर रही है। राजस्थान के कोटा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बोरखेड़ा थाना इलाके के श्मशान घाट से 21 साल की युवती की अस्थियां गायब हो गईं। युवती के परिजन तीये की रश्म के लिए अस्थियां लेने पहुंचे तो वहां उन्हें कुछ नहीं मिला। चिता की राख सहित उनकी बेटी की अस्थियां गायब थी। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें