मालिक के घर चोरी करने वाला पूर्व नौकर गिरफ्तार, 23 लाख के माल पर किया था हाथ साफ, दस लाख बरामद, एक और आरोपित की तलाश

 


 राजसमंद बीएचएन। जिले के आमेट कस्बे में एक बाइक शोरुम के मालिक के घर से 23 लाख का माल उड़ाने के मामले में पुलिस ने भीलवाड़ा जिले के युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसका एक साथी अभी फरार है। पुलिस का दावा है कि मामले में दस लाख रुपये भी बरामद कर लिये गये।  

 आमेट पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि  आमेट निवासी हकीमुदनी (71) पुत्र अकबर अली बोहरा 3 अगस्त को मकान के गेट को ताला लगाकर नमाज अदा करने मस्जिद गए थे। इसके बाद वे मोहर्रम के कार्यक्रम में शामिल होकर करीब दस बजे घर लौटे। इस दौरान उनके घर के मेनगेट के ताले तोड़कर चोर करीब 23 लाख रुपये का माल समेट कर ले जा चुके थे। इसे लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया था।  

पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुये एक टीम गठित करने व बाइक शोरुम में पिछले 4-5 साल में काम करने वाले मिस्त्री से पूछताछ करने के निर्देश दिये थे। इस पर पुलिस ने मिस्त्रियों की सूची तैयार कर उनसे पूछताछ की। इनमें से एक एक साल पहले  नौकरी छोड़कर जा चुका भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाना सर्किल के गांव मोखुंदा निवासी  आरिफ (27) पुत्र मुबारिक हुसैन शामिल था। इससे पुलिस ने गहनता से पूछताछ की। आरोपी ने एक अन्य साथी साहिल के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी की सूचना पर 10 लाख रुपए बरामद कर लिये। 

दोनो आरोपियों को मालिक के बारे में पता था कि वो मोहर्रम पर रात्रि के समय मस्जिद जाते हैं। देर रात तक वापस घर लौटते हैं। उन्होंने चोरी से पूर्व  रैकी कर ली थी। चोरी के रुपए का दोनों ने मिलकर बंटवारा भी कर लिया और दोनों मौखुन्दा में ही अपने गैराज पर काम करने लगे। पुलिस टीम में थानाधिकारी देवेन्द्र सिह, जयसिंह सहायक उप निरीक्षक, रोशनलाल हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल गणपत सिंह, बलवीर, व रामनारायण शामिल थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत