भीलवाड़ा सहित प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में सीबीआई ने 25 जगहों पर मारे छापे,एसबीआई से 11 करोड़ के सिक्के गायब होने के मामले में कार्रवाई

 


भीलवाड़ा /दिल्ली। भीलवाड़ा से प्रदेश के आधा दर्जन जिलों और दिल्ली में करीब 25 ठिकानों पर सीबीआई ने छापा मार कार्रवाई की है भीलवाड़ा में यह कार्रवाई एसबीआई बैंक के तत्कालीन मैनेजर द्वारा करीब 11 करोड रुपए के सिक्के गायब करने के मामले विलुप्त होने को लेकर की गई

 

स्टेट बैंक से 11 करोड़ रुपये के सिक्के गायब होने के मामले में सीबीआई ने देश में 25 स्थानों पर छापेमारी की है। सीबीआई ने आज दिल्ली, जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, उदयपुर और भीलवाड़ा में लगभग 15 तत्कालीन बैंक अधिकारियों और अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की है। बता दें कि एसबीआई के मेहंदीपुर बालाजी में 11 करोड़ रुपये के सिक्कों की धोखाधड़ी के मामले में यह कार्रवाई की है।



बता दें कि इस मामले में सीबीआई ने राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन करते हुए 13 अप्रैल 2022 को मामला दर्ज किया था और पुलिस स्टेशन टोडाभीम, करौली (राजस्थान) में पहले दर्ज की गई जांच को अपने हाथ में ले लिया था। तलाशी के दौरान बरामद आपत्तिजनक दस्तावेजों की जांच की जा रही है।यह मामला तब सामने आया जब भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की उपरोक्त शाखा ने अगस्त 2021 में अपने कैश रिजर्व में गड़बड़ी का संकेत देने वाली प्रारंभिक जांच के बाद पैसे की गिनती करने का फैसला किया। सिक्कों की गिनती के लिए एक निजी कंपनी को आउटसोर्स किया गया था। जिसने गिनती के बाद बताया था कि शाखा से 11 करोड़ रुपये से अधिक के सिक्के गायब हैं। इसके बाद एसीबी जयपुर ने अगस्त 2021 में 11 करोड़ रुपये के सिक्कों की कथित धोखाधड़ी मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी।

गिनती के दौरान लगभग 3,000 सिक्कों के थैलों में महज 2 करोड़ रुपये ही निकले थे, जिन्हें आरबीआई की सिक्का धारण शाखा में स्थानांतरित कर दिया गया था।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा