भीलवाड़ा सहित प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में सीबीआई ने 25 जगहों पर मारे छापे,एसबीआई से 11 करोड़ के सिक्के गायब होने के मामले में कार्रवाई
भीलवाड़ा /दिल्ली। भीलवाड़ा से प्रदेश के आधा दर्जन जिलों और दिल्ली में करीब 25 ठिकानों पर सीबीआई ने छापा मार कार्रवाई की है भीलवाड़ा में यह कार्रवाई एसबीआई बैंक के तत्कालीन मैनेजर द्वारा करीब 11 करोड रुपए के सिक्के गायब करने के मामले विलुप्त होने को लेकर की गई
स्टेट बैंक से 11 करोड़ रुपये के सिक्के गायब होने के मामले में सीबीआई ने देश में 25 स्थानों पर छापेमारी की है। सीबीआई ने आज दिल्ली, जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, उदयपुर और भीलवाड़ा में लगभग 15 तत्कालीन बैंक अधिकारियों और अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की है। बता दें कि एसबीआई के मेहंदीपुर बालाजी में 11 करोड़ रुपये के सिक्कों की धोखाधड़ी के मामले में यह कार्रवाई की है।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें