बाघेरी नाका बांध पर 2 फीट से ऊपर चल रही हैचादर

 


राजसमंद. पिछले दो दिनों की बारिश के बाद बाघेरी नाका बांध में भारी पानी की आवक हो रही है। जिसके चलते बांध पर आज 2 फीट से ऊपर चादर चल रही है। अब बनास में पानी की आवक और तेज हो गई। अब जल्दी ही नन्दसमन्द बांध के भरने की उम्मीद है।

बाघेरी नाका बांध परियोजना सहायक अभियंता आलोक सक्सेना ने बताया कि बाघेरी नाका के ऊपरी क्षेत्र में अच्छी बारिश के बाद कटार की ओर से भारी मात्रा में पानी पहुंचा। जिससे आज सुबह बाघेरी नाका बांध पर दो फीट की चादर चल रही है। बनास का जलस्तर बढ़ने के साथ ही  सक्सेना ने आमजन से अपील की, कि वे पानी के पास नहीं जाएं। न ही नदी क्षेत्र में उतरें। पानी के कारण हादसा होने का अंदेशा है।

जिले के प्रमुख बांधों में से एक बाघेरी नाका बांध की कुल भराव क्षमता 10 मीटर है। राजसमन्द जिले व उदयपुर जिले के 300 से अधिक गांव में इससे पेयजल आपूर्ति होती है। बाघेरी में पानी की आवक होने से बनास नदी का जलस्तर भी बढ़ा है। जिससे अब जल्दी ही नन्दसमन्द बांध भी छलकने की उम्मीद है। राजसमन्द झील में पानी पहुंचने की उम्मीद जगी है। नन्दसमन्द बांध का कुल गेज 32 फीट है। वर्तमान में 29.20 फीट पानी मौजूद है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार