परिवहन विभाग की जांच के दौरान ट्रक पलटी 2 लोग घायल
भीलवाड़ा( हलचल) भीलवाड़ा बाईपास पर हजारी खेड़ा के निकट सोमवार को एक बार फिर परिवहन विभाग की जांच के दौरान अचानक ट्रक पलटी खा गया और 2 लोग घायल हो गए दुर्घटना के बाद जांच टीम वहां से रवाना हो गई जानकारी के अनुसार नीमच से प्याज लहसुन लेकर देहरादून जा रहे ट्रक को हजारी खेड़ा के निकट परिवहन विभाग के दस्ते ने अचानक हाथ देकर रुकवाया जिससे ट्रक बेकाबू होकर पलट गई चालक व एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है दुर्घटना के बाद जांच टीम वहां से निकल ली। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें