3 माह पहले चोरी हुई कार मालिक ने 100 फीट रोड पर देखी
भीलवाड़ा। शहर के नर्बदा विहार से करीब 3 माह पहले चोरी हुई कार को मालिक ने 100 फिट रोड पर देखा और इसकी सूचना पुलिस को भी दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। कार मालिक कौशल्या श्रेष्ठ ने बताया कि 12 मई को रात के समय नर्बदा विहार स्थित उनके घर के बाहर से उनकी इक्को कार चोरी हो गई इससे पहले कार का साइलेंसर चोरी हो गया था। इसकी रिपोर्ट प्रताप नगर थाने में दर्ज करवाई गई थी। घटना को करीब 3 माह होने के बाद भी पुलिस कार का पता नहीं लगा पाई। इस दरमियान उसके बच्चों ने कार को 100 फीट रोड पर तेज गति में जाते हुए देखा और इसकी सूचना पुलिस को भी दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कार मालिक ने पुलिस अधीक्षक से कार का पता लगाकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने और उसकी कार बरामद करवाने की मांग की है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें