भीलवाड़ा, भरतपुर, अलवर जिलों में 3 इंच से ज्यादा पानी बरसा, अगले 4 दिन हो सकती है अच्छी बरसात
जयपुर. राजस्थान में लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। भीलवाड़ा, भरतपुर, अलवर जिलों में 3 इंच से ज्यादा पानी बरसा। सबसे ज्यादा बरसात भीलवाड़ा जिले में हुई। बनास नदी पर बनी त्रिवेणी का गेज बढ़ गया, जिससे बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेज हो गई। मौसम केन्द्र जयपुर ने 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले 4 दिन मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है। पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के काछोला में 117MM (4.5 इंच) बरसात हुई। इसी तरह अलवर के सोडावास में भी 108MM बरसात रिकॉर्ड की गई। इन जिलों के अलावा भरतपुर, बाड़मेर, बांसवाड़ा, बूंदी, जयपुर, जैसलमेर, करौली, राजसमंद, उदयपुर, टोंक समेत अन्य जिलों में भी अच्छी बरसात हुई। राजसमंद, भीलवाड़ा, टोंक सहित कई जगहों पर अच्छी बरसात के बाद बनास नदी का जलस्तर फिर बढ़ गया। बनास पर बनी त्रिवेणी नदी का गेज 2.90 मीटर से बढ़कर 3.30 मीटर पर पहुंच गया, जिससे बीसलपुर बांध में पानी की आवक और तेज हो गई। पिछले 24 घंटे में बांध में 989 क्यूसेक पानी की आवक हुई, जिससे बीसलपुर बांध का गेज 310.73 से बढ़कर 310.80 आरएल मीटर पर पहुंच गया। यलो अलर्ट जारी रविवार को उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर सिस्टम डेवलप होगा, जिसके असर से अगले 4 दिन राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश होने का अनुमान है। मौसम केन्द्र जयपुर ने 7 से 10 अगस्त तक अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक और उदयपुर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें