राजस्थान के 3 संभागों में फिर बारिस के आसार, बीसलपुर बांध के गेट खोले

 


राजस्थान में आज फिर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने तीन संभागों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार भरतपुर, जयपुर और कोटा संभागों में कहीं-कहीं हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। राज्य के हाड़ौती अंचल में बारिश ने तबाही मचा रखी है। कोटा, झालावाड़, बूंदी और बांरा जिले में तेज बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए है। सीएम गहलोत ने गुरुवार को हाड़ौती अंचल का दौरा किया और बाढ़ ग्रस्त पीड़ितों से मिले। सीएम गहलोत आज धौलपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम राजाखेड़ा तहसील क्षेत्र के गांल अडवा पुरैनी में बाढ़ के हालातों का जायजा लेंगे। साथ ही बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे। 

बीसलपुर बांध के गेट खोले 

बीसलपुर बांध के गेट शुक्रवार सुबह 7 बजे खोल दिए गए हैं। बांध के गेट खोलने को लेकर टोंक के जिला कलेक्टर ने निर्देश जारी कर दिए थे। निर्देशों के अनुसार शुक्रवार सुबह बीसलपुर बांध से जुड़े अधिकारी गेट खोलने के लिए मौके पर पहुंचे। बनास के डाउन स्ट्रीम में आने वाले गांवों के लोगों के लिए दो घंटे तक सायरन बजाकर अलर्ट किया गया। जिससे बहाव क्षेत्र के आस-पास कोई व्यक्ति हो, तो वह सुरक्षित स्थान की ओर चला जाए। इन सबके बाद सुबह बांध के दो गेट खोलकर पानी की निकासी की गई।
बीसलपुर बांध का जलस्तर 315.50 पहुंचने के बाद आज छठी बार गेट खोले गए। इसके पहले बांध के गेट साल 2004,2006,2014,2016 और 2019 में खोले जा चुके हैं। अब तक पांच बार बांध में पूरी क्षमता का पानी भरे जाने के बाद गेट खोल कर जल निकासी की गई है। इस समय बांध में करीब 38.708 TMC पानी संग्रहित है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक