40 साल की विवाहिता को 26 साल की अविवाहित बताकर करवाया विवाह, ढाई लाख व गहने लेकर दुल्हन हो गई रफूचक्कर, डीजीपी से लगाई गुहार

 


 भीलवाड़ा हलचल। एक के बाद एक दो लोगों से विवाह कर चुकी 40 वर्षीय महिला को अविवाहिता और 25 साल की बताकर उसकी ढाई लाख लेकर तीसरी शादी कराने और वहां से भी गहने लेकर महिला के गायब हो जाने और कहीं और चौथी शादी करवाने का प्रयास होने की शिकायत पति ने पुलिस महानिदेशक को भेजकर कार्रवाई की मांग की है। 
यह शिकायत भीलवाड़ा जिले के महावीर धाकड़ नामक व्यक्ति ने  राधेश्याम धाकड़, सोहन, कमला, रामेश्वर व मीरां के खिलाफ यह शिकायत पुलिस महानिदेशक को भेजी है। इसमें लुटेेरी दुल्हन व उसके साथियों पर कार्रवाई की मांग की गई। महावीर ने शिकायत में बताया कि परिवादी विवाह योग्य होने से रामेश्वर, एक महिला कमला सहित अन्य के साथ परिवादी के घर आया। इन लोगों ने इनके ही परिवार की मीरां को अविवाहित बताया और उसकी शादी परिवादी महावीर के साथ करने की इच्छा जताई। आरोपितों ने खुद की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात कहते हुये ढाई लाख रुपये की मांग विवाह के बदले की। परिवादी ने उनकी यह शर्त मंजूर कर ली। दूसरे ही दिन जुलाई 2021 में ये सभी लोग  मीरा को लेकर आये और परिवादी के घर में ही मीरां से साधारण विवाह कर परिवादी के परिवार से विवाह के बदले ढाई लाख रुपये ले लिये।  मीरा करीब 10 दिन परिवादी के गांव रही। इसी दरमियान उसे लेने उसके दोनो भाई आ गये । उनके साथ मीरां पीहर चली गई। परिवादी जब मीरां को लेने गया तोआरोपित सोहन व राधेश्याम ने उससे कहा कि हमारी मांग के अनुसार मीरां को गहने बनाकर दोगे तभी वह आयेगी, नहीं तो उसे नहीं भेजेंगे। इसके चलते परिवादी ने अपना वैवाहिक जीवन बचाने के लिए रुपये उधार करके  रामकिशन सुनार की दुकान पर   मीरा को बुलवाया जंहा मीरा, सोहन एवं  गीता आयी और मीरा को उसकी पसन्द की  चांदी की कनगती,पायजेब , कान के टॉप्स, हाथ का कड़ा आदि गहने दिये। 
इसके बाद मीरां को शहर में रखने की शर्त रखी गई। इस पर परिवादी ने उसे भीलवाड़ा में किराये के मकान रखा। करीब डेढ़ माह बाद परिवादी की दादी की मौत होने पर मीरां को गांव चलने के लिए कहा तो मीरां ने मना कर दिया। परिवादी अकेला ही गांव गया। पीछे से मीरां सभी रकमें लेकर आरोपितों के पास चली गई। इसके बाद वह वापस नहीं आई। 
परिवादी का आरोप है कि राधेश्याम, रामेश्वर , सोहन लाल व कमला ने परिवादी व उसके परिजनों से रुपये हड़पने के लिए मीरां को 25 साल की बताकर विश्वास में लेकर ढाई लाख रुपये वसूलकर उसकी विवाह करवाया और रुपये हड़प गये। जबकि मीरां 40 साल की है और उसका पहला विवाह बजरंग, जबकि दूसरा हेमराज के साथ करवा कर उनसे भी रुपये हड़प लिये। मीरां का आज तक पूर्व पति से तलाक नहीं हुआ। परिवादी का आरोप है कि ये आरोपित अब मीरां का कहीं और विवाह करवा कर रुपये हड़पने की तैयारी कर रहे हैं। परिवादी ने उलाहना दिया तो आरोपितों ने उसे धमकी दी। पीडि़त ने पुलिस महानिदेशक से कार्रवाई की गुहार लगाई है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार