चारभुजा नाथ मंदिर में नकबजनी का 48 घंटे में खुलासा, किशन गिरफ्तार, छत्र बरामद

 


 भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। जिले के मंगरोप की झोंपडिय़ा गांव के चारभुजानाथ मंदिर से चांदी का छत्र और दानपात्र पेटी उखाड़ ले जाने की वारदात का पुलिस ने मात्र 48 घंटे में राजफाश कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस ने आरोपित से चोरी किया छत्र भी बरामद कर लिया है। 
मंगरोप पुलिस ने बीएचएन को बताया कि मंगरोप की झोंपडिय़ा गांव के रूपसिंह पुत्र गणेशलाल दरोगा ने 15अगस्त को चोरी का मामला दर्ज करवाया। दरोगा ने बताया कि उनके गांव के चारभुजानाथ मंदिर से भगवान का छत्र और दानपेटी को उखाड़कर चोर ले गये।  दानपेटी गांव के पास तोडऩे का प्रयास कर रहे चोरों की भनक ग्रामीणों को लग गई। जाग होने पर चोर भाग छूटे।1 महीने पहले सगस जी के स्थान पर भी चोरों ने दान पात्र से रुपये निकाल लिए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की।  
जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने वारदात को गंभीरता से लेते हुये एएसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी व डीएसपी रामचंद्र चौधरी के निर्देशन और थाना प्रभारी मोतीलाल के नेतृत्व में टीम गठित की।  उच्चाधिकारियों के निकटतम सुपरविजन में गठित टीम  ने अथक प्रयास शुरु किये। टीम में शामिल  अनुसंधान अधिकारी दीवान महेंद्र कुमार को मुखबीर से सूचना मिली कि मंगरोप की झोपडिय़ा में  भगवान श्री चारभुजानाथ के मंदिर में हुयी चोरी की घटना के दिन देर रात तक उसी गांव के किशन पूर्बिया पुत्र डालचंद गाडरी को मंदिर के आसपास शराब के नशे में घूमते हुये देखा गया । वह मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दे सकता है। वह घटना के बाद से गायब है। पुलिस ने तलाश कर किशन को डिटेन कर पूछताछ की तो उसने उक्त वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने किशन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने किशन की सूचना पर मंदिर से चोरी गया चांदी का छत्र बरामद  कर लिया। आरोपित से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।  
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित ने कबूल किया है कि उसने शराब ज्यादा पी ली जिससे बाद और शराब पीने के पैसे नहीं थे। ऐसे में  मंदिर में चोरी करने का आईडिया आया और घर से लोहे की सब्बल लेकर आया और मंदिर का ताला तोड़कर दान पात्र व निज मंदिर से चांदी का छत्र चोरी कर लिया। इस वारदात के खुलासे  में दीवान महेंद्र कुमार व सोराज का विशेष योगदान रहा है। इस पुलिस टीम में थाना प्रभारी मोतीलाल,महेंद्र कुमार, सोराज, गिरीराज, सतपाल व मुकेश कुमार शामिल थे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना