कार खड़े ट्रक से टकराई भीलवाड़ा के एक ही परिवार के तीन लोगों सहित 4 व्यक्तियों की मौत

भीलवाड़ा/ विजयनगर (विजय -सीपी तिवारी) भीलवाड़ा अजमेर मार्ग पर विजयनगर के निकट खड़े ट्रक से कार के टकराने से एक ही परिवार के तीन लोगों सहित 4 व्यक्तियों की मौत हो गई है इनमें एक बच्चा भी शामिल है। जानकारी के अनुसार अजमेर से भीलवाड़ा लौट रहे अंकित अग्रवाल की कार विजय नगर में राज दरबार होटल के पास खड़े हुए ट्रक से पीछे से जा टकराई जिससे कमला विहार निवासी और आजाद नगर में त्रिवेणी बोरवेल के मालिक अंकित अग्रवाल उनकी पत्नी राखी और बच्चे प्रेक्षम के साथ ही चालक कय्यूम की मौत हो गई ।

दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए घटना की जानकारी मिलने पर विजय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला इनमें बच्चा प्रेक्षम को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गई ।सभी लाशों को पोस्टमार्टम के लिए विजय नगर के अस्पताल में रखवाया गया है । बताया गया है कि अग्रवाल परिवार हिमाचल की यात्रा पर गए थे और ट्रेन से आज सुबह ही अजमेर लौटे थे वहां से चालक इन्हें लेने भीलवाड़ा से कार लेकर गया और लोटते समय हादसे का शिकार हो गया दूसरी ओर इस घटना की जानकारी मिलते ही भीलवाड़ा में अग्रवाल समाज में शोक की लहर छा गई



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत