दो दोस्तों के साथ डकैती का खुलासा, 5 बदमाश बापर्दा गिरफ्तार, लूटी कार बरामद, दो जिलों की 5 वारदातें और कबूली

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। उपनगर पुर थाना इलाके में विगत दिनों चाकू से हमला कर डकैती को अंजाम देने वाले 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन बदमाशों ने होटल से खाने के बाद लौट रहे दो दोस्तों पर चाकू से हमला कर सोने की चेन, मोबाइल व कार लूट की वारदात को अंजाम दिया था। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने प्रताप नगर थाना सर्किल में चोरी व लूट की तीन, जबकि चित्तौडग़ढ़ में भी इसी तरह की दो वारदातें करना कबूल किया है। पुलिस ने बदमाशों से एक कार बरामद कर ली है।  
पुर थाना पुलिस ने बीएचएन को बताया कि 13 अगस्त की रात आरके कॉलोनी निवासी प्रकाश पुत्र नवरतन गुवारिया व उसका दोस्त गोपाल पुत्र कैलाश धाकड़ होटल पर खाना खाने के बाद 200 फीट रोड़ की तरफ से लौट रहे थे, तभी आठ से दस लोग उनकी कार के सामने आ गये। कार रोकी तो छीना-झपटी करने लगे। प्रकाश के हाथ से गाड़ी की चॉबी छीन ली। गोपाल से सोने की चेन, मोबाइल छीन लिया। प्रकाश व गोपाल के पैरों में चाकू लगा दिये। कार लूटकर बदमाश भाग गये। इसे लेकर पुर थाना पुलिस ने जानलेवा हमला व डकैती के आरोप में केस दर्ज किया। उधर, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने वारदात को गंभीरता से लेते हुये एएसपी ज्यैष्ठा मैत्रेयी के निर्देशन, डीएसपी सदर रामचंद्र चौधरी के निकटतम सुपरविजन व थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। टीम ने वारदात को चुनौती के रूप में लेते हुये अपराधियों को पकडऩे के प्रयास शुरु किये। इस टीम ने अथक प्रयास के बाद 5 बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपितों में टोंक जिले के खरेड़ा निवासी अशोक पुत्र हनुमान कुमावत, विजय सिंह पुत्र जालमसिंह राजपूत दर्री, मंगरोप, दीपक पुत्र प्रेमनारायण परमार आजाद नगर, सुरेंद्र सैनी पुत्र शिवराज माली मालियों का नया गांव सावर, अजमेर व लंबी बावड़ी सिलावटों का मोहल्ला सावर निवासी छोटू सिंह पुत्र गणपत सिंह भाटी शामिल है। पुलिस ने बदमाशों की सूचना पर लूटी गई कार बरामद कर ली। चेन, चाकू, मोबाइल आदि की बरामदगी के प्रयास जारी है। 

ये वारदातें कबूली
प्रताप नगर थाना सर्किल में मानसरोवर झील के पास से चेन, मोबाइल, पर्स लूट, आजाद नगर से बाइक चोरी, रामधाम से बाइक चोरी, चित्तौडग़ढ़ में कपासन पुलिया से आगे हाइवे से कार, मोबाइल, पैसे की लूट, गंगरार थाना सर्किल में सूदरी गांव से बाइक चोरी करना कबूल किया है।  

ये थे टीम में 
शिवराज गुर्जर पुर थाना प्रभारी, राजेंद्र गोदारा प्रताप नगर थाना प्रभारी, एसआई राजेंद्र कुमार, दीवान हनुमान राम, कांस्टेबल हीरालाल, भारत सिंह, प्रकाश, बलवीर, कालुराम, रतन लाल व डीएसटी टीम शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने इस टीम के सदस्यों के उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा करते हुये हौंसलाअफजाई के लिए अलग से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना