| भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में बारिश का दौर अब धीमा पड़ा है। हालांकि आसमान अब भी पूरी तरह क्लियर नहीं हुआ है। अब भी बादल छाये हुये हैं। सूर्यदेव के दर्शन आज भी नहीं हो पाये हैं। वहीं दूसरी और मातृकुंडिया बांध से फीडर में छोड़ा गया पानी आज भी मेजा बांध तक नहीं पहुंच पाया। इस बीच, बांध के गेज में थोड़ा इजाफा हुआ है। बीते 24 घंटे की बात करें तो जिले के करेड़ा में 50 और काछोला में 40 मिमी बारिश दर्ज की गई है। उधर, दूसरी और अच्छी बारिश के चलते मौसम में ठंडक आ गई है। अल सुबह मॉर्निंग वॉक, जिम व कामधंधे पर जाने वाले लोगों को ठिठूरन महसूस हुई। जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार, बुधवार प्रात: 8 बजे तक आसींद में 7, शंभुगढ़ 33, बदनौर 10, बनेड़ा 9, डाबला, 12, भीलवाड़ा 7, कारोई कलां 7, हमीरगढ़ 6, हुरड़ा 6, रुपाहेली 11, जहाजपुर 5, शक्करगढ़ 0, कोटड़ी 8 , पारोली 9 , मांडल 11, बागौर 7, करेड़ा 50, ज्ञानगढ़ 21, मांडलगढ़ 9, काछोला 40, रायपुर 8, मोखुंदा 5, सहाड़ा 28, शाहपुरा 13 , फूलियाकला 6 और बिजौलियां में 3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। उधर, जिले में बारिश के चलते मेजाबांध का जलस्तर 24 घंटे में 7.58 फीट से बढ़कर 7.87 फीट पर पहुंचा है। सिंचाई विभाग के सूत्रों का कहना है कि मेजा को भरने के लिए मातृकुंडिया से नहर में छोड़ा गया पानी समाचार लिखे जाने तक मेजा बांध में नहीं पहुंच पाया। उधर, गाडरमाला क्षेत्र के लोगों का कहना है कि फीडर से यह पानी बीती रात गाडरमाला नदी क्षेत्र क्रॉस कर चुका था। |  |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें