गोदाम में लगी आग बिल्डिंग में फैली, 5 की मौत

 


मुरादाबाद में तीन मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। हादसे में पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों में मां, बेटी और उसके तीन बच्चे हैं। हादसा रात करीब 7 से 7:30 बजे के बीच हुआ। चीख-पुकार सुन आसपास के लोगों ने रेस्क्यू कर 7 लोगों को बचा लिया।

सूचना पर डीएम, एसपी पुलिस फोर्स और फायर ब्रिगेड की मौके पर पहुंचे। बिल्डिंग में फंस अन्य लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने दो घंटे बाद आग पर काबू पाया। आग में झुलसे लोगों को जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

गलशहीद थानाक्षेत्र के लगड़े की पुलिया में इरशाद कुरैशी का तीन मंजिला घर है। वह टायर कारोबारी हैं और घर के नीचे ही गोदाम बना रखा है। इरशाद ने अपनी एक बेटी समा परिवार की शादी उत्तराखंड में की है। जबकि दूसरी बेटी की शादी चार मकान छोड़कर रहने वाले जावेद से की है।

शुक्रवार को जावेद की दो बेटियों की शादी है। शादी में शामिल होने के लिए समा परवीन अपने तीन बच्चे नाफिया, इबाद और उमेमा के पहुंची थी। घर ज्यादा दूर नहीं है इसलिए समा अपने बच्चों के साथ मां के घर पर ही रुकी थी। घर पर और रिश्तेदार भी थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज