गोदाम में लगी आग बिल्डिंग में फैली, 5 की मौत
मुरादाबाद में तीन मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। हादसे में पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों में मां, बेटी और उसके तीन बच्चे हैं। हादसा रात करीब 7 से 7:30 बजे के बीच हुआ। चीख-पुकार सुन आसपास के लोगों ने रेस्क्यू कर 7 लोगों को बचा लिया। सूचना पर डीएम, एसपी पुलिस फोर्स और फायर ब्रिगेड की मौके पर पहुंचे। बिल्डिंग में फंस अन्य लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने दो घंटे बाद आग पर काबू पाया। आग में झुलसे लोगों को जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। गलशहीद थानाक्षेत्र के लगड़े की पुलिया में इरशाद कुरैशी का तीन मंजिला घर है। वह टायर कारोबारी हैं और घर के नीचे ही गोदाम बना रखा है। इरशाद ने अपनी एक बेटी समा परिवार की शादी उत्तराखंड में की है। जबकि दूसरी बेटी की शादी चार मकान छोड़कर रहने वाले जावेद से की है। शुक्रवार को जावेद की दो बेटियों की शादी है। शादी में शामिल होने के लिए समा परवीन अपने तीन बच्चे नाफिया, इबाद और उमेमा के पहुंची थी। घर ज्यादा दूर नहीं है इसलिए समा अपने बच्चों के साथ मां के घर पर ही रुकी थी। घर पर और रिश्तेदार भी थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें