तेरह साल की मैना ने नहीं की खुदकुशी, उसकी हत्या हुई, कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों के आह्वान पर 5 घंटे बंद रहा बनेड़ा

 


 बनेड़ा  सीपी शर्मा
बनेड़ा की 13 साल की मैना तेली ने खुदकुशी नहीं की, बल्कि उसे मारकर लटकाया गया। यह आरोप लगाते हुये सर्वसमाज ने आज बनेड़ा बंद का आह्वान किया। इसके चलते 5 घंटे कस्बे के बाजार बंद रहे। बंद के चलते कस्बे के बाशिंदों के साथ ही आस-पास के गांवों से खरीदारी के लिए आये ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर, ग्रामीणों ने खारीकुंड से एसडीएम ऑफिस तक ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुये जुलुस निकाला और एसडीएम को ज्ञापन देकर मामला हत्या में दर्ज करने की मांग की। 
बता दें कि बनेड़ा कस्बे के पुराना अस्पताल चौक के पीछे स्थित तैली मौहल्ला निवासी मैना तेली ( 13)  की 23 अगस्त को उसके ही घर में फंदे पर लटकी मिली थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपते हुये मर्ग दर्ज किया था। शुक्रवार को  पुलिस  को जांच के दौरान कथिततौर पर मैना द्वारा लिखा सुसाइड नोट मिला। इसके आधार पर पुलिस ने खुलासा किया था कि मेना के पिता नहीं है। इसके चलते उसे साइकिल नहीं मिल पाई। इसे लेकर उसने क्षुब्ध होकर सुसाइड कर लिया।  पुलिस ने इसे सुसाइड माना है। इसकी जानकारी परिवारजनों को लगी तो वे, ग्रामीणों के साथ उच्चाधिकारियों से मिले और मामले को हत्या बताते हुये निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की। 
इसके बाद बीती रात सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल कर शनिवार सुबह बनेड़ा बंद का आह्वान किया गया। इसके चलते हमेशा सुबह सात बजे खुलने वाले बनेड़ा के बाजार आज बंद रहे। उधर, मासुम मैना को इंसाफ  दिलाने तथा हत्या के मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर सुबह खारियाकुंड पर सर्वसमाज के लोग एकत्रित हो गये। ये लोग यहां से नारेबाजी करते हुये एसडीएम ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने एसडीएम अंशुल सिंह व डीएसपी मांडल सुरेंद्र कुमार को ज्ञापन देकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल चरण सिसोदिया, घनश्याम सिंह, लक्ष्मीलाल सोनी,  अमरचंद तेली,सावंर लाल तेली, सरपंच संपत माली, मुरली मनोहर व्यास, मनीष दैराश्री, सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष तथा एहतियात के तौर से पुलिस लाइन से पहुंचा आर ए सी का जाब्ता मौजूद था । इसके बाद करीब 5 घंटे बंद रहे बाजार खुल गये। 
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना