जीप की टक्कर से घायल युवक की मौत, करीब 6 घंटे प्रदर्शन, 2 लाख के मुआवजे पर बनी सहमती

 

  भीलवाड़ा  प्रह्लाद तेली.
सेशन कोर्ट के नजदीक निकट 22 अगस्त की रात जीप की टक्कर से घायल युवक ने निजी अस्पताल में बीती रात दम तोड़ दिया। शव जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी लाया गया, जहां परिजनों सहित समाजजनों ने इंसाफ के साथ ही मृतक के परिजनों की आर्थिक स्थिति को देखते हुये 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग को लेकर मोर्चरी पर प्रदर्शन किया। करीब 6 घंटे चले प्रदर्शन और बातचीत के बाद दो लाख रुपये में समझौते की बात सामने आई है। इसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जा सका। 
पुलिस के अनुसार, चपरासी कॉलोनी निवासी मोहम्मद इलियास 35 पुत्र रहमत अली बागवान पिछले दिनों स्टेशन चौराहा से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान सेशन कोर्ट क्षेत्र में इलियास को जीप ने टक्कर मार दी। हादसे में इलियास घायल हो गया था। उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां शुक्रवार रात उसने दम तोड़ दिया।  शनिवार सुबह कोतवाली पुलिस शव का पोस्टमार्टम मोर्चरी पहुंची। इस दौरान मोके पर बड़ी संख्या में जमा लोगों ने मामले में इंसाफ व मृतक आश्रितों को दस लाख रुपये मुआवजा दिलाने की मांग करते हुये धरना-प्रदर्शन शुरु कर दिया। 
सूचना पर कोतवाल मुकेश वर्मा व भीमगंज थाना प्रभारी विक्रम सेवावत मौके पर पहुंचे। बाद में एएसपी चंचल मिश्रा, एसडीएम ओमप्रभा, डीएसपी सिटी नरेंद्र दायमा भी मौके पर पहुंचे और समझाइश की। बाद में एक प्रतिनिधि मंडल कोतवाली गया, जहां वाहन स्वामी व मृतक पक्ष के लोगों के बीच बातचीत हुई। करीब छह घंटे चला यह प्रदर्शन 2 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा के बाद खत्म हो गया। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार