बीसलपुर का जलस्तर 6 सेंटीमीटर बढ़ा


टोंक.

जिले में बीते 24 घंटे में 22 एमएम बारिश हुई है। जिले में बारिश का आंकड़ा अब 505.50 एमएम तक पहुंच गया है। बारिश के चलते जिले में अब तक 8 बांध, तालाब ओवरफ्लो हो गए हैं। वहीं बीसलपुर बांध में भी पिछले 24 घंटे में 6 सेंटीमीटर पानी आया है। इसी के साथ बांध का जल स्तर 311.03 आरएल मीटर पहुंच गया है।

बांध परियोजन एईएन ब्रम्हानंद बैरवा ने बताया कि अभी भी पानी की आवक बनी हुई है। बीसलपुर के सबसे बड़े कैचमेंट एरिया भीलवाड़ा में शुक्रवार रात जोरदार बारिश हुई है। इसके चलते वहां की त्रिवेणी का गेज 4.50 मीटर, खारी का गेज 0.15 और डाई का गेज 2.35 मीटर बना हुआ है। बीसलपुर बांध में सबसे ज्यादा पानी की आवक के हिसाब से महत्वपूर्ण त्रिवेणी का गेज भी अच्छा चल रहा है। इसके चलते रात के मुकाबले अब बीसलपुर बांध में पानी की आवक दिन में और अधिक बढ़ेगी।

उनियारा में हुई सबसे ज्यादा बारिश

जल संसाधन विभाग की जेईएन शिवांगी गोयल ने बताया कि जिले में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश उनियारा क्षेत्र में 76 एमएम हुई है। इसके अलावा देवली में 42 एमएम, पीपलू में 36 एमएम, टोंक में 34 एमएम, मालपुरा में 26 एमएम बारिश हुई है। इससे बांधों, तालाबों में भी 50.64 प्रतिशत पानी पहुंचा है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज