बीसलपुर का जलस्तर 6 सेंटीमीटर बढ़ा


टोंक.

जिले में बीते 24 घंटे में 22 एमएम बारिश हुई है। जिले में बारिश का आंकड़ा अब 505.50 एमएम तक पहुंच गया है। बारिश के चलते जिले में अब तक 8 बांध, तालाब ओवरफ्लो हो गए हैं। वहीं बीसलपुर बांध में भी पिछले 24 घंटे में 6 सेंटीमीटर पानी आया है। इसी के साथ बांध का जल स्तर 311.03 आरएल मीटर पहुंच गया है।

बांध परियोजन एईएन ब्रम्हानंद बैरवा ने बताया कि अभी भी पानी की आवक बनी हुई है। बीसलपुर के सबसे बड़े कैचमेंट एरिया भीलवाड़ा में शुक्रवार रात जोरदार बारिश हुई है। इसके चलते वहां की त्रिवेणी का गेज 4.50 मीटर, खारी का गेज 0.15 और डाई का गेज 2.35 मीटर बना हुआ है। बीसलपुर बांध में सबसे ज्यादा पानी की आवक के हिसाब से महत्वपूर्ण त्रिवेणी का गेज भी अच्छा चल रहा है। इसके चलते रात के मुकाबले अब बीसलपुर बांध में पानी की आवक दिन में और अधिक बढ़ेगी।

उनियारा में हुई सबसे ज्यादा बारिश

जल संसाधन विभाग की जेईएन शिवांगी गोयल ने बताया कि जिले में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश उनियारा क्षेत्र में 76 एमएम हुई है। इसके अलावा देवली में 42 एमएम, पीपलू में 36 एमएम, टोंक में 34 एमएम, मालपुरा में 26 एमएम बारिश हुई है। इससे बांधों, तालाबों में भी 50.64 प्रतिशत पानी पहुंचा है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार