जहरीले जंतु के काटने से 6 साल की बच्ची और सड़क हादसे में महिला की मौत
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में 6 साल की एक बच्ची की सर्पदंश से, जबकि सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। संबंधित थानों की पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है। एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, गंगरार थाने के खारखंदा गांव निवासी गोपाल रैगर अभी रायला क्षेत्र में डोडवानिया का खेड़ा में कृषि कार्य करता है। यहां गोपाल की 6 साल की बेटी पूनम को खेत पर जहरीले जानवर ने काट लिया। इससे बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। इसी तरह एक अन्य घटना कांवलास व देवपुरा के बीच हुई। जहां सड़क हादसे में बाइक सवार ब्राह्मणों की सरेड़ी निवासी अयोध्या 50 पत्नी जगदीशचंद्र व्यास गंभीर रूप से घायल हो गई। अयोध्या को यहां निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। आसींद पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें