VIDEO भीलवाड़ा में एबीवीपी ने दी एनएसयूआई को पटखनी, 8 पर एबीवीपी, 6 पर एनएसयूआई

भीलवाड़ा (हलचल)। जिले में छात्र संघ चुनाव में एक बार फिर एबीवीपी ने दबदबा बनाए रखते हुए आठ महाविद्यालयों में पताका फहराई है जबकि एनएसयूआई ने 6 जगह जीत हांसिल की है। वहीं बिजौलियां महाविद्यालय में निर्दलीय ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कराई।
मांडल महाविद्यालय में बिना किसी राजनीति दल के प्रतिशत के आधार पर छात्र संघ पैनल चुना गया है। 
छात्र संघ चुनाव में जिला मुख्यालय पर माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय, कन्या महाविद्यालय व लॉ कॉलेज में एबीवीपी के साथ ही शाहपुरा, बनेड़ा, आसीन्द, करेड़ा, गुलाबपुरा गांधी विद्यालय में एबीवीपी का परचम फहरा है। वहीं कृषि कॉलेज भीलवाड़ा के साथ ही गंगापुर, रायपुर, जहाजपुर, मांडलगढ़ व देवली महाविद्यालय में एनएसयूआई की जीत हुई है। जबकि बिजौलियां में दोनों दलों को मुंह की खानी पड़ी और वहां निर्दलीय प्रत्याशी राकेश बंजारा विजयी रहे है। 

एमएलवी कॉलेज, भीलवाड़ा
अध्यक्ष - धवल कुमार शर्मा एबीवीपी
उपाध्यक्ष गौरव शाह एबीवीपी
महासचिव सूर्यदेव सिंह एबीवीपी
संयुक्त सचिव हरिश बलाई एबीवीपी
सेमुमा गर्ल्‍स कॉलेज, भीलवाड़ा
अध्यक्ष - सुमित्रा पूर्बिया एबीवीपी
उपाध्यक्ष सपना सुथार एबीवीपी
महासचिव माया पूर्बिया एबीवीपी
संयुक्त सचिव रीना गुर्जर एबीवीपी
राजकीय कृषि कॉलेज, भीलवाड़ा
अध्यक्ष - रियांशी माहेश्वरी एनएसयूआई
महासचिव अमन नागर एनएसयूआई
संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष सचिन सिंह एनएसयूआई
विधि महाविद्यालय भीलवाड़ा
अध्यक्ष - सिद्धार्थ पाराशर एबीवीपी
उपाध्यक्ष फूली गाडरी एबीवीपी
महासचिव नेहा चन्नाल निर्विरोध
संयुक्त सचिव हरिओम आगाल निर्विरोध
गांधी कन्या महाविद्यालय, गुलाबपुरा
अध्यक्ष - पायल गुर्जर एबीवीपी
उपाध्यक्ष नसीम बानू नीलगर एबीवीपी
महासचिव प्रिया पडिहार एबीवीपी
संयुक्त सचिव लक्ष्मी शर्मा एबीवीपी
राजकीय महाविद्यालय गंगापुर
अध्यक्ष - नवरतन बैरवा एनएसयूआई
उपाध्यक्ष- आशाराम जाट एबीवीपी
महासचिव- अमिषा तिवाड़ी एनएसयूआई
संयुक्त सचिव- सांवरलाल गुर्जर एनएसयूआई
प्रतापसिंह बारहठ महाविद्यालय, शाहपुरा
अध्यक्ष - मोना आचार्य एबीवीपी
उपाध्यक्ष- अभिषेक जाट एबीवीपी
महासचिव- नरेश खटीक एबीवीपी
संयुक्त सचिव- शिवराज बैरवा एबीवीपी
राजकीय महाविद्यालय जहाजपुर
अध्यक्ष - लोकेश मीणा एनएसयूआई
उपाध्यक्ष- मोनिका रेगर एनएसयूआई
महासचिव- अनिता रेगर एबीवीपी
संयुक्त सचिव- राजाराम गुर्जर एनएसयूआई
राजकीय महाविद्यालय बिजौलियां
अध्यक्ष - राकेश बंजारा निर्दलीय
उपाध्यक्ष- ईश्वर बंजारा एबीवीपी
महासचिव-  निरमा धाकड़ एनएसयूआई
संयुक्त सचिव- देवराज भील निर्दलीय
राजकीय महाविद्यालय रायपुर
अध्यक्ष - चेतना दमामी एनएसयूआई
उपाध्यक्ष- विक्रम नाथ एनएसयूआई
महासचिव- चेतना लुहार एनएसयूआई
संयुक्त सचिव- केसर खटीक एनएसयूआई
जकीय महाविद्यालय आसीन्द
अध्यक्ष - कमलेश गुर्जर एबीवीपी
उपाध्यक्ष- कमलकिशोर सिंह एबीवीपी
महासचिव- आशा खटीक एबीवीपी
संयुक्त सचिव- माया माली एबीवीपी
राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा
अध्यक्ष- हर्ष आचार्य एबीवीपी
उपाध्यक्ष- देवराज गुर्जर एबीवीपी
महासचिव दिलकुश शर्मा एबीवीपी
संयुक्त सचिव दशरथ साहू एबीवीपी
शिवचरण माथुर राजकीय महाविद्यालय मांडलगढ़
अध्यक्ष- अभिषेक दाधीच एनएसयूआई
उपाध्यक्ष- विशाल छीपा एनएसयूआई
महासचिव देवराज सिंह एबीवीपी
संयुक्त सचिव पिंकी मीणा एनएसयूआई
महाविद्यालय करेड़ा
अध्यक्ष पद पर एबीवीपी की पल्लवी चौहान
उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के उदयभान सिंह चुंडावत
महासचिव पद पर एबीवीपी मंदरूप गुर्जर
संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई के कुलदीप सि‍ंह वि‍जयी रहे।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार