मेजा का जल स्तर 7.28 फीट
भीलवाड़ा । पिछले 24 घंटे में मेजा बांध पर तीन इंच तथा मांडल में ढाई इंच बारिश हुई। तीस फीट क्षमता के मेजा बांध का जल स्तर भी बढ़कर 7.28 फीट हो गया है। जल संसाधन विभाग स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष की रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों में बनेड़ा में 20 मिमी, हमीरगढ़ व मांडलगढ़ में 5-5 मिमी, शाहपुरा 18 मिमी, फूलियां कला 11 मिमी, डाबला में 26 मिमी, कारोई में 6 मिमी, रूपाहेली में 31 मिमी, पारोली में 18 मिमी, बागौर में 17 मिमी व काछोला में 5 मिमी वर्षा हुई। इसी तरह आगूंचा बांध पर 10 मिमी, अरवड़ बांध पर 6 मिमी, मातृकुंडिया बांध पर 26 मिमी, नाहर सागर बांध पर 12 मिमी, सरेरी बांध पर 55 मिमी तथा उम्मेद सागर बांध पर 15 मिमी पानी बरसा। भीलवाड़ा जिले में 1 जून से अब तक सामान्य औसत की 5&.82 फीसदी बरसात हो चुकी है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें