जहरीली शराब से फिर 7 मौतें

 


बिहार के सारण में 7 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हुई है। परिवार वालों का कहना है कि मृतकों ने शराब पी थी। अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। अस्पताल में इलाज के दौरान सभी ने दम तोड़ दिया। इधर पुलिस-प्रशासन मौतों के पीछे की वजह बीमारी बता रहा है। मौत के बाद पुलिस प्रशासन और उत्पाद विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। इसमें मृतक के घर से 45 फीट की दूरी पर भारी मात्रा में शराब मिली।

इस घटना के बाद रक्षा सूत्र कार्यक्रम के लिए पटना के इको पार्क पहुंचे CM नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो पहले से कहते रहे हैं कि शराब बुरी चीज है। जो पिएगा, वो देख ले कि क्या हाल होता है। इधर, सारण में शराब से मौत पर सवाल पूछने पर पुलिस ने एक पत्रकार के साथ मारपीट की है। इसका वीडियो भी सामने आया है।

गरखा थाना क्षेत्र के मोतीराजपुर पंचायत के औढ़ा गांव में संदिग्ध हालात में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बाकी सभी भुवालपुर गांव के रहने वाले थे। मौत के कारणों का खुलासा नहीं सो सका है। लेकिन, ग्रामीणों का आरोप है कि जहरीली शराब के सेवन से युवक की मौत हो गई है। मामला बुधवार की शाम का है। बाकी दो मौतें अलग-अलग गांव में हुई है।

पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
मृतक की पहचान गड़खा के मोतीराजपुर निवासी करमुल्लाह खान के 35 वर्षीय पुत्र अलाउद्दीन खान के रूप में हुई है। मौत की सूचना मिलते ही गरखा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है। पुलिस मामले को दबाने के साथ तबीयत खराब होने पर मौत की बात कर रही थी। इस दौरान ग्रामीण अचानक से आक्रोशित हो गए। पुलिस से सामने विरोध में नारेबाजी करते हुए विरोध करने लगे।

इसके बाद पुलिस गांव से निकल वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया। कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। छापेमारी में मृतक रामजीवन राम के घर से 45 फीट की दूरी पर खेत और जमीन में छिपाकर रखे गए दो बोरा शराब जब्त किए गए है। जिसकी मात्रा 50 लीटर है। गरखा थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत, सीओ मोहम्मद जौवाद आलम, सदर एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह, पहुंच मामले के जांच मे जुटे हुए हैं। मरने वालों में 6 लोग एक गांव मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुवालपुर के रहने वाले है।

मृतकों के नाम
1 अल्लाउद्दीन (35) गड़ख थाना के मोतीराज पुर
2 रोहित सिंह(30) भाभिखन सिंह
3 रामजीवन राम(50) प्रभुनाथ राम
4 कामेश्वर महतो उर्फ लोहा सिंह (55) पिता देव महतो
5 पप्पू सिंह (45) पिता रामा सिंह
6 लालबाबू साह (62) पिता सखन साह
7 हीरा राय (62) पिता कैलाश राय

इनका इलाज जारी  
1 रामनाथ महतो(55) पिता द्वारिका महतो
2 रामचंद्र राय(60) पिता नायक राय

दोपहर बाद बिगड़ी सेहत
मृतक गुरुवार की सुबह तक स्वस्थ था। दोपहर बाद से अचानक तबियत खराब होने लगी। दर्द बुखार की लक्षण शुरू हुई और घबड़ाहट होने लगी, स्थानीय लोग द्वारा नजदीकी गड़खा अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते मे उनकी मौत हो गई। घटना के सूचना पर पुलिस पहुंचकर पूरी तरह से मामले की जांच में जुटी है। जांच के बाद कुछ स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर मौत का कारण क्या है।जबकि, ग्रामीण मौत का कारण देशी शराब का सेवन बता रहे है। ग्रामीणों के आक्रोश के बाद गुरुवार की देर रात शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। यहां जिलाधिकारी के विशेष आदेश पर देर रात शव का पोस्टमार्टम हुआ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना