घर से 80 किलो चांदी, 200 ग्राम सोना और 2 लाख रुपए की नकदी चोरी
उदयपुर. फतहनगर थाना क्षेत्र के सनवाड कस्बे में बीती रात 2 चोर, घर से 80 किलो चांदी, 200 ग्राम सोना और 2 लाख रुपए की नकदी चोरी कर ले गए। वारदात के दौरान मकान मालिक परिवार के साथ घर में ही ऊपर सो रहा था । चोरों ने लोहे की पेटियों से ज्वेलरी चोरी की । घर के पास लगे CCTV कैमरों में भी 2 चोर जाते नजर आए। जानकारी के अनुसार सनवाड़ में बंशीलाल सोनी के घर चोरी हुई। रात 12:45 बजे दो युवक घर के बाहर मैन गेट से अंदर घुसे। मकान मालिक बंशीलाल अपने परिवार के साथ घर में ऊपर ही सो रहा था। उसी दौरान नीचे चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। कमरे में रखी पेटी में से चोरों ने 80 किलो चांदी, 200 ग्राम सोना और दो लाख की नकदी पार की। इसके बाद ज्वैलरी के खाली डिब्बे चोर वहीं छोड़कर फरार हो गए। चोरी हुए माल की कीमत करीब 55 लाख रूपए है। सुबह नीचे आने पर मालिक को भी चोरी की वारदात का पता चला। सूचना पर फतहनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो दो युवक गली के बाहर देर रात नजर आए। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें