पंजाब में भारी बरसात से बाढ़ जैसे हालात, हिमाचल में 80 सड़कों पर आवाजाही ठप

 


आईएमडी के अनुसार शुक्रवार को भी कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। इनमें यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और ओडिशा शाामिल हैं। 

 दिल्ली में जलभराव और यातायात प्रभावित

दिल्ली के कई हिस्सों में शुक्रवार को सुबह भारी बारिश होने से लोगों को उमस से राहत मिली। हालांकि, इस वजह से कई इलाकों में पानी भर गया और यातायात भी प्रभावित हुआ। मध्य दिल्ली और साकेत, मालवीय नगर, बुराड़ी, जीटीबी नगर, ईस्ट ऑफ कैलाश, लाजपत नगर तथा कैलाश हिल्स में हल्की से मध्यम बारिश हुई। दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों को आगाह करने के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं और लोगों से उसके मुताबिक अपनी यात्रा संबंधी निर्णय करने को कहा है।

पठानकोट में भारी बरसात से बाढ़ जैसे हालात

पंजाब में शुक्रवार को तेज बरसात ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। पठानकोट में भारी बरसात से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। वहीं अमृतसर में सुबह से हो रही बारिश के चलते अलग-अलग इलाकों और मुख्य सड़कों पर पानी जमा हो गया। बारिश ने अमृतसर नगर निगम के सीवरेज पर सफाई के प्रबंधों की पोल खोल दी। सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई बारिश लगातार जारी है।

भूस्खलन की वजह से जम्मू श्रीनगर राजमार्ग, मुगल रोड बंद

जम्मू कश्मीर के रामबन और पुंछ जिलों में शुक्रवार को कई स्थानों पर भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड को यातायात के लिए बंद कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों के एक जत्थे सहित करीब सौ वाहन राजमार्ग पर फंसे हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण रामबन के महर और कैफेटेरिया मोड़ पर पत्थरों के गिरने से राजमार्ग अवरूद्ध हो गया।

केरल: दक्षिणी जिलों में राहत, आठ उत्तरी जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’

केरल के दक्षिण जिलों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से शुक्रवार को लोगों को थोड़ी राहत मिली, जबकि मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के उत्तरी हिस्से के आठ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने केरल के इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कसारगोड जिलों के लिए भारी वर्षा का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

जम्मू में आठ अगस्त तक बरसेंगे बादल

जम्मू शहर में शुक्रवार सुबह अलग-अलग हिस्सों में बारिश जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार पांच से आठ अगस्त तक बारिश होगी। शहर में बारिश गुरुवार रात से जारी है। गुरुवार को दिन बार गर्मी ने लोगों को बूरा हाल कर दिया था। बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है। गुरुवार को सुबह जिले में गर्मी व उमस के कारण लोग परेशान हो रहे थे, जिसके चलते रात 11 बजे अचानक मौसम बदल गया और बारिश शुरू हुई। पिछले दो दिनों से शहर में तेज धूप निकल रही थी, जिससे दिन के तापमान में कुछ बढ़ोतरी हुई थी।

उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में जहां ज्यादातर इलाकों में तेज गर्जना के साथ कहीं-कहीं भारी से बहुत अधिक बारिश की संभावना है।

राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी

राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी है जहां बीते 24 घंटों में सबसे अधिक 11 सेंटीमीटर बारिश बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में राज्य के अधिकतर हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

जयपुर मौसम केन्द्र के प्रवक्ता के अनुसार, बीते 24 घंटे में बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 11 सेंटीमीटर, प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी में सात सेंटीमीटर, नागौर के मकराना में सात सेंटीमीटर, सवाईमाधोपुर के बामनवास और जैसलमेर के पोखरण, जयपुर के विराटनगर, डूंगरपुर के आसपुर, अलवर के किशनगढ़ में छह-छह सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में शुक्रवार सुबह मध्यम बारिश हुई, जिससे उमस से राहत मिली। साकेत, मालवीय नगर, बुराड़ी, जीटीबी नगर, ईस्ट ऑफ कैलाश, लाजपत नगर और कैलाश हिल्स में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले दो घंटों में दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के बीच रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई है।

 केरल सीएम ने स्टालिन को लिखी चिट्ठी

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन को पत्र लिखकर भारी बारिश के बीच मुल्लापेरियार बांध के जलग्रहण क्षेत्र की मौजूदा स्थिति पर उनका ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने पानी के निर्वहन को विनियमित करने में सीएम स्टालिन के हस्तक्षेप की भी मांग की।

यूपी में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश

बीते 24 घंटे की बात करें तो उत्तर प्रदेश में के कई जिलों में बारिश हुई। कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश की खबर है। कानपुर, लखनऊ, हमीरपुर, इटावा, बांदा में तेज तो उरई, झांसी, बरेली और बहराइच जिलों में हल्की बारिश हुई। आईएमडी ने आज फिर राज्य के 20 जिलों में वर्षा की संभावना जताई है। आगरा, गौतम बुद्ध नगर, रामपुर, सीतापुर, ललितपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बदायूं और बरेली में आज भारी से मध्यम बारिश के आसार हैं। 

मंडी-कुल्लू हाईवे समेत 80 सड़कों पर आवाजाही ठप

हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट के बीच भारी बारिश का दौर जारी है। धर्मशाला, कांगड़ा, मंडी, डलहौजी में वीरवार रात भर बादल झमाझम बरसे। धर्मशाला में सबसे अधिक 111 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। पांवटा साहिब-शिलाई एनएच सहित 80 सड़कों पर आवाजाही ठप हो गई है। एनएच 21 मंडी-कुल्लू सात मील व हनोगी के पास बंद भूस्खलन से बंद हो गया है। सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। 

 केरल में भारी बारिश, बाढ़ जैसे हालात, उड़ानें डायवर्ट, 

पिछले दो दिनों से राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने आठ अगस्त तक आठ जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया। बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हैं, वहीं भूस्खलन के कारण कई जगहों पर सड़कें धंस गई हैं। पीड़ितों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। राज्य के चलक्कुडी, पम्मा, मनीमाला और अचनकोविल नदियां का जलस्तर बढ़ गया है। मुख्यमंत्री विजयन ने त्रिशूर और एर्नाकुलम जिले में नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी जारी की।

यूपी समेत कई राज्यों में बारिश के आसार

आईएमडी के अनुसार शुक्रवार को भी कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। इनमें यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और ओडिशा शाामिल हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगस्त और सितंबर में उत्तर पश्चिम भारत में सामान्य से ज्यादा वर्षा होगी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा