नदी में बहा ट्रक, उदयपुर में बारिश के कारण 80 गांवों का संपर्क टूटा, बाड़मेर में स्कूलों में छुट्टी

 


राजस्थान में भारी बारिश के कारण 10 बांध ओवरफ्लो हो गए हैं। वहीं बरसात के कारण उदयपुर के जयसमंद, सलूम्बर, कोटड़ा इलाकों में बारिश ने आफत मचा दिया है। इन क्षेत्रों के 80 से ज्यादा गांवों का संपर्क टूट गया है। बुधवार को झामरी नदी में एक मिनी ट्रक बह गया। ट्रक में चालक सहित तीन लोग सवार थे।

80 गांवों का संपर्क टूटा

  जान की बाजी लगा तीन लोगों को निकाला बाहर
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को आगे जाने से रोका भी था लेकिन वह नहीं माना। उसने ट्रक पानी में उतार दिया। तेज बहाव के कारण मिनी ट्रक बह गया लेकिन गनीमत रही कि वो गाड़ी के ऊपर आकर बैठ गए। फिर एक युवक ने जान की बाजी लगाकर रस्सी के सहारे उन्हें निकाला। 

  

राजस्थान के 10 बांध ओवरफ्लो

 

नदी में डूबने से एक की मौत
उदयपुर की नौ नदियां, नहरें उफान पर हैं। जयसमंद के कुराबड़ में रूपारेल नदी के तेज बहाव में बाइक सवार दो लोग बह गए। हालांकि, वो तैरकर बहार आ गए। उनकी बाइक बह गई। जयसमंद की सहायक नदी सिरोली में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जयसमन्द के उथरदा में तेज धार में पुल ही बह गया। ऐसे में कुराबड़ पंचायत समिति और सलूम्बर पंचायत समिति के 30-35 गांवों का संपर्क टूट गया है।


 

जयसमंद में 1000 एमएम बारिश

 

जयसमंद में पिछले 24 घंटे में 148 एमएम और कोटड़ा में 130 एमएम बरसात हुई है। जयसमंद में अबतक 1400 एमएम बरसात हो चुकी है। कोटड़ा में भारी बरसात से 24 घंटे से बिजली गुल है। कोटड़ा के कई गांवों का सम्पर्क टूट चुका है। मदार इलाके का भी आसपास के गांव से संपर्क टूट गया है।

 

बाड़मेर में भारी बारिश

 

बाड़मेर में स्कूल बंद
बाड़मेर में बीते 36 घंटों से रुक-रुक बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। जिसके बाद कलेक्टर ने अलर्ट के बाद गुरुवार को निजी और सरकारी स्कूलों में बच्चों की छुट्टी कर दी है। इसके साथ ही अधिकारियों को अलर्ट रहने और फील्ड में जाने के निर्देश दिए हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा