जहाजपुर कॉलेज में एनएसयूआई बाजी मारी, abvp को एक सीट पर करना पड़ा सन्तोष

 


 जहाजपुर दिनेश पत्रिया. कॉलेज में पहली बार हुए छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई के लोकेश मीणा ने एबीवीपी की कल्पना मीणा को 15 मतों से हराकर पहले अद्यक्स बनने में कामयाब हुए। abvp को केवल महासचिव पद पर ही संतोष करना पड़ा उपाद्यकस ओर सचिव पद पर भी nsui ने बाजी मारी

 कार्यवाहक प्राचार्य अंनत चौधरी ने बताया कि  कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में 392 में से 346 वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया  जिनमें कुल 52 मत ख़ारिज हुए। अध्यक्ष पद पर NSUI के लोकेश मीणा को 176 मत मिले ABVP की कल्पना मीणा को 161 मत मिले ओर 15 मत से जीत हासिल की। 9 मत ख़ारिज हुए।

 उपाध्यक्ष पद पर NSUI के मोनिका रेगर 186 को मत मिले ABVP के अंशूल खारोल को 147 मत मिले ओर रेगर ने 39 जीत हासिल की।13 मत ख़ारिज हुए‌। महासचिव पद पर ABVP की अनिता रेगर को 173 मत मिले ओर NSUI के अल्फेज मंसूरी को 158 मत मिले। लेकर ने 15 वोट से जीत हासिल की। 15 मत ख़ारिज हुए। संयुक्त सचिव पद के NSUI के राजाराम गुर्जर को 175 मत मिले ABVP के विशाल लक्षकार को 156 मत मिले ओर 19 मत से जीत हासिल की। 15 मत ख़ारिज हुए। मतगणना के दौरान तहसीलदार इंद्रजीत सिंह, थानाधिकारी दुलीचंद गुर्जर, पटवारी बी एस शेखावत सहित पुलिस एवं कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा।

 छात्रसंघ चुनाव का सीधे तौर पर कांग्रेस पार्टी को सीधा सीधा फायदा पहुंचा है। भाजपा के मजबूत किले में कांग्रेस ने सेंध मार कर यह जीत हासिल की है  भाजपा के परम्परागत वोटो में कांग्रेस ने भाजपा की रणनीति को चारों खाने चित्त किया है भाजपा मीणा समाज के अपने उम्मीदवार को नही जीता पाई वही कांग्रेस के एक मात्र मुस्लिम चेहरे को भी मात खानी पड़ी

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज