मर्डर केस सुलझाने के लिए बाबा के शरण में पुलिस, थाना इंचार्ज लाइन अटैच, ASI सस्पेंड
मध्यप्रदेश पुलिस अब अपराधियों को पकड़ने के लिए बाबाओं की शरण ले रही है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी बाबा के दरबार में जाकर हत्या के एक मामले को सुलझाने के लिए मदद मांग रहा है। इतना ही नहीं बाबा के दिए संकेत पर पुलिस ने कार्रवाई भी की।मामला छतरपुर जिले के बमीठा का है। पुलिस हत्या के एक मामले को सुलझा नहीं पाई, तो एएसआई अनिल शर्मा पंडोखर सरकार की शरण में पहुंच गए। उनके पैरों में बैठकर हत्या के इस केस को सुलझाने में मदद मांगी। इस पर पंडोखर सरकार ने उन्हें कुछ संकेत दिए। इसके बाद पुलिस ने मृतक के चाचा को हत्या का आरोपी बनाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। अब इस मामले में एसपी ने बमीठा थाना इंचार्ज को लाइन अटैच कर दिया और ASI को सस्पेंड कर दिया है।बता दें, 28 जुलाई को छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के गांव ओंटा पुरवा में एक नाबालिग लड़की की लाश कुएं में मिली थी। शव संदिग्ध अवस्था में था, इसलिए पुलिस ने धारा-302 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोप की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने गांव में ही रहने वाले तीन युवकों को हिरासत में लिया। उनसे पूछताछ भी की थी, लेकिन तीनों युवकों की मोबाइल की लोकेशन घटना वाले दिन घटनास्थल पर नहीं मिली, इसलिए पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। उसके कुछ दिनों बाद पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए मृतका के चाचा को यह कहते हुए गिरफ्तार कर लिया कि उसे इस बात का शक था कि उसकी भतीजी के किसी से नाजायज संबंध है। उसे चरित्र पर शक था, जिसको लेकर उसने अपनी भतीजी का गला घोंटकर हत्या की और बाद में उसे कुएं में फेंक दिया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें