पेड़ से टकराई बाइक, तीज पर रिश्तेदारी से लौट रहे मां-बेटे की मौत

 


टक्कर इतनी तेज थी कि सूरज व उसकी मां संतोष बाइक सहित पानी से भरे धान के खेत में जा गिरे। रात का समय होने के कारण किसी ने उन्हें नहीं देखा। सोमवार की सुबह राहगीरों को दोनों के शव खेत में पड़े मिले ।

सोनीपत में हादसा।

सोनीपत के गांव उमेदगढ़ के पास देर रात संतुलन बिगड़ने से एक बाइक सड़क किनारे के पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार मां–बेटा घायल होकर साथ लगते धान के खेत में जा गिरे और वहीं पर उनकी मौत हो गई। सोमवार सुबह राहगीरों ने शव खेत में पड़े देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। 

गांव देवडू निवासी सूरज व उनकी मां संतोष गांव पबनेरा में अपने रिश्तेदार रमेश के पास तीज के अवसर पर उनसे मिलने के लिए गए थे। जब वह देर रात अपने गांव देवडू वापस लौट रहे थे, तो उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया। इससे उनकी बाइक सड़क के साथ खड़े पेड़ से जा टकराई।

टक्कर इतनी तेज थी कि सूरज व उसकी मां संतोष बाइक सहित पानी से भरे धान के खेत में जा गिरे। रात का समय होने के कारण किसी ने उन्हें नहीं देखा। सोमवार की सुबह राहगीरों को दोनों के शव खेत में पड़े मिले । पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया और कार्रवाई शुरू कर दी। घटना से ग्रामीणों और रिश्तेदारों में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा