टेलर की हत्या, घर में घुसकर मारपीट कर कुएं में फेंका

 

सीकर

नीमकाथाना के गुहाला इलाके में एक बुजुर्ग टेलर की हत्या का मामला सामने आया है। पैसों के विवाद के चलते कुछ लोगों ने पहले तो दुकान पर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद टेलर के घर में घुसकर उसे घसीटकर कुएं के पास ले गए और उसे कुएं में फेंक दिया। घटना के बाद ग्रामीण धरने पर बैठ गए। ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। जिन्हें पुलिस समझा रही है। मृतक के बेटे ने पांच नामजद सहित कुछ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। ग्रामीणों व परिजनों ने शव अभी नहीं लिया है।

मृतक के बेटे सुभाष ने बताया कि 24 अगस्त की शाम उसके पिता गणपत राम गुहाला बस स्टैंड स्थित अपनी सिलाई की दुकान पर काम कर रहे थे। शाम करीब 4-5 बजे के बीच बनवारीलाल, नरेंद्र, सुनील, मुकेश, सीताराम और एक दो लोग बाइक पर गणपतराम की दुकान पर आए। जिन्होंने गणपत राम से झगड़ा कर लिया। पास ही कपड़ों की दुकान चलाने वाले सुमेर ने बीच-बचाव कर झगड़ा शांत करवा दिया। इसके बाद गणपतराम अपने घर पर आ गया।

इसके बाद शाम करीब 7:30 बजे के लगभग यह सभी गणपत राम के घर पर आए जिन्होंने गणपत राम के साथ मारपीट शुरू कर दी। परिवार के लोगों ने इसका विरोध किया तो बदमाश गणपत राम को घसीटते हुए घर के पास एक कुएं की तरफ ले गए। इन्होंने मारपीट कर गणपत राम को कुएं में डाल दिया। सूचना पर नीम का थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से कुएं से निकलकर गणपतराम को हॉस्पिटल लाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक यह हत्या पैसों के विवाद के चलते हुई है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज