छात्राओं से अश्लील हरकतें कर रहे स्कूल के शिक्षक, स्कूल जल्दी बुलाते थे, जबरन कैफे भी ले गए
हनुमानगढ़ जिले में एक स्कूल के शिक्षकों द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि शिक्षक छात्राओं को एक्स्ट्रा क्लास देने के बहाने बुलाते और उनके साथ अश्लील हरकतें करते थे। कई बार वह छात्राओं को स्कूल से बाहर कैफे भी ले गए। बीतों स्कूल के कुछ शिक्षकों ने एक्स्ट्रा क्लास के बाहने बुलाया और कैफे ले गए। जहां उनके साथ अश्लील हरकतें की, साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। उधर, छात्राएं घर नहीं पहुंची तो परिजन स्कूल पहुंच गए। इस दौरान उन्हें पता चला कि उनकी बच्चियां तो स्कूल ही नहीं आईं हैं, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें