कावड़ यात्रा रविवार को

 

भीलवाड़ा ।   श्री महावीर हनुमान सेवा संस्थान, भीलवाड़ा की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक विशाल कावड़ यात्रा 7 अगस्‍त को प्रातः 7.30 बजे शुरू की जायेेगी। कावड़ यात्रा का शुभारम्भ मोहनशरण शास्त्री महाराज, सभापति राकेश पाठक एवं पूर्व सभापति ओम नराणीवाल करेंगे।
        प्रचार मंत्री कृष्णगोपाल शर्मा ने बताया कि उक्त कावड़ यात्रा पीपलेश्वर महादेव मंदिर सूचना केन्द्र के पीछे से प्रातः 7.30 बजे प्रारम्भ होकर आजाद चौक, सत्यनारायण मंदिर, रेल्वे स्टेशन, सरकारी दरवाजा, गोल प्याऊ चौराहा, बालाजी मार्केट, सूचना केन्द्र होते हुए राजीव गांधी मार्केट से सिटी कोतवाली, गर्ल्स कॉलेज होते हुए बड़ला चौराहा से श्याम मन्दिर व दादीधाम होते हुए हरणी महादेव मंदिर पहुंचेगी।
        संयोजक प्रेम बंजारा, जयंत शर्मा, योगेश दाधीच ने बताया कि कावड़ यात्रा की सभी तैयारीयां पूर्ण कर ली गई है। कावड़िये 151 कावड़ व महिलायें 51 कलश लेकर हरणी महादेव पहुंच कर 12 ज्योतिर्लिंग मंदिर में भगवान महेश का अभिषेक करेंगे।
        कावड़ यात्रा सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु राजेन्द्रप्रसाद मून्दड़ा, धनराज जाजू, संजय झंवर, राजेश शर्मा, मुकेश अग्रवाल, नवीन खण्डेलवाल, सांवर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, कमलेश जागेटिया, संजय निर्मल, राजू साहू, चांदमल लाठी, ओम प्रकाश शर्मा, राजेश सिहाग आदि संस्थान के पदाधिकारी एवं सदस्यगण तैयारीयों में लगे हुए हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा